Breaking News: आज की बड़ी खबरें 31 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 31 March 2025 11:13 AM IST
यूपी की राजधानी में इंस्पेक्टर पर अटैक
लखनऊः खन्ना नाका थाने के गेट पर तीन युवकों ने इंस्पेक्टर पर हमला किया
- 31 March 2025 10:44 AM IST
जेलेंस्की को ट्रंप के दो टूक
यूक्रेन कभी नाटो सदस्य नहीं बन सकता', अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को दी चेतावनी
- 31 March 2025 10:28 AM IST
ईद मनाने पहुंचे नीतीश कुमार
ईद मनाने पटना के गांधी मैदान पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार
- 31 March 2025 10:18 AM IST
संभल में भारी पुलिस तैनात
संभल की शाही जामा मस्जिद के बाहर ईद के मौके पर भारी सुरक्षाबल तैनात
- 31 March 2025 10:09 AM IST
देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का जींद-सोनीपत रूट पर शुरू होगा ट्रायल रन
देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन आज हरियाणा के जींद-सोनीपत रूट पर दौड़ेगी। यह पर्यावरण के अनुकूल ट्रेन चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) द्वारा निर्मित की गई है। 89 किलोमीटर के इस रूट पर आज से इसका ट्रायल शुरू हो रहा है। यह ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है।
- 31 March 2025 9:59 AM IST
ईद मनाकर हो रही खुशी- शकील अहमद
शकील अहमद (मूल रूप से भारत में आए पाकिस्तानी नागरिक) ने कहा, "मुझे खुशी है कि मैं ईद के इस अवसर पर अपने जन्म स्थान पर आया हूं और अपने रिश्तेदारों के साथ ईद मनाकर खुशी हो रही है।
- 31 March 2025 9:52 AM IST
उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक धूमधाम से मनाई जा रही ईद
देशभर में आज ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग नए कपड़ों में सजे-धजे ईदगाह और मस्जिदों में पहुंचे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।
- 31 March 2025 9:44 AM IST
ईद के मौके पर भी नहीं थम रहे इजरायल के हमले, गाजा के अलग-अलग इलाकों में बमबारी, 64 की मौत, दर्जनों घायल
ईद उल फितर एक तरफ पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाई जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर इजरायल ने ईद के मौके पर भी गाजा को नहीं बख्शा बल्कि हमला कर दिया। इजरायल ने गाजा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हमले किए। जिसमें 64 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं, दर्जनों जख्मी बताए जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गाजा के अलग-अलग इलाकों में बमबारी की गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
- 31 March 2025 9:37 AM IST
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू-पीएम मोदी ने देशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी सहित कई प्रमुख नेताओं ने देशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी। कामना की कि ईद सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियां लेकर आए।
- 31 March 2025 9:23 AM IST
बिहार गांधी मैदान में ईद के जश्न में सीएम नीतीश कुमार हुए शामिल, दी मुबारकबाद
रमजान के पाक महीने के बाद आज देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को ईद की बधाई दी है। इस खास मौके पर वे पटना के गांधी मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने पारंपरिक टोपी पहनकर प्रदेशवासियों और मुस्लिम समुदाय को ईद की मुबारकबाद दी
Created On :   31 March 2025 8:07 AM IST