Breaking News: आज की बड़ी खबरें 30 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 30 March 2025 2:48 PM IST
धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान
बाबर और मुगलों की एक भी औलाद का नामोनिशान भारत में नहीं रहना चाहिए-कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री
- 30 March 2025 2:33 PM IST
म्यांमार में फिर भूकंप के झटके
म्यांमार में फिर भूकंप के झटके, मांडले से 13 मील उत्तर-पश्चिम में 5.1 तीव्रता का झटका
- 30 March 2025 2:03 PM IST
अंबेडकर जयंती के आयोजनों पर सरकार को आजाद का खत
योगी सरकार स्पष्ट आदेश जारी करे कि किसी भी जिले में अंबेडकर जयंती के आयोजनों में कोई बाधा न डाली जाए -सांसद चंद्रशेखर आजाद
- 30 March 2025 1:45 PM IST
बिहार चुनाव और एनडीए की बैठक
सीएम नीतीश के आवास पर NDA की बड़ी बैठक आज, अमित शाह सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल
- 30 March 2025 1:41 PM IST
सांसद चंद्रशेखर ने सीएम योगी को लिखा पत्र, प्रत्येक जिले में बाबासाहेब की जयंती मनाने की पूर्ण स्वतंत्रता की मांग
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मुखिया और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने मांग करते हुए लिखा है कि राज्य के प्रत्येक जिले में बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती मनाने की पूर्ण स्वतंत्रता दी जाए और इसे रोकने वाले अधिकारियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
- 30 March 2025 1:35 PM IST
म्यांमार
म्यांमार में फिर भूकंप के झटके, मांडले से 13 मील उत्तर-पश्चिम में 5.1 तीव्रता का झटका
- 30 March 2025 1:31 PM IST
पश्चिम बंगाल मोथाबाड़ी में सांप्रदायिक तनाव जारी, 57 लोग गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मोथाबाड़ी में तनाव जारी है। यहां पर पिछले सप्ताह सांप्रदायिक हमले हुए थे। राज्य पुलिस ने इस मामले में अब तक 57 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जबकि राज्य पुलिस ने कलकत्ता हाईकोर्ट में भी दावा किया कि मोथाबाड़ी की स्थिति लगभग नियंत्रण में है, वहीं राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इन दावों का खंडन किया।
- 30 March 2025 1:15 PM IST
पीएम मोदी का गुलाब की पंखुड़ियों के साथ हुआ स्वागत, महिलाएं बोलीं- ‘उनके नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है देश’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया। यहां उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी। वह दीक्षाभूमि के लिए रवाना हुए तो महिलाओं ने गुलाब की पंखुड़ियों से पीएम मोदी का स्वागत किया। इस पर प्रधानमंत्री ने उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
- 30 March 2025 12:59 PM IST
खेलो इंडिया पैरा गेम्स की लोकप्रियता बढ़ी, इस बार पहले से ज्यादा खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 120वें एपिसोड में ‘खेलो इंडिया पैरा गेम्स’ में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की सराहना की और उनके संघर्ष और हौसले को लेकर प्रेरणादायक बातें साझा की।
Created On :   30 March 2025 8:00 AM IST