Breaking News: आज की बड़ी खबरें 03 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 3 March 2025 6:08 PM IST
हिमानी देश की बेटी थी, हत्या की घटना चिंता का विषय- मोहन लाल बड़ौली
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड के मामले पर मीडिया से बात करते हुए इस घटना को गंभीर चिंता का विषय बताया। उन्होंने कहा कि इस मामले को राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए, क्योंकि हिमानी देश की बेटी थी और किसी भी बेटी के साथ ऐसी घटना घटी, तो वह चिंताजनक है।
- 3 March 2025 6:07 PM IST
बिहार बजट पर चुनावी साल की 'छाया', महिलाओं और किसानों पर भी विशेष फोकस
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। नीतीश सरकार की ओर से विधानसभा में सोमवार को उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। चुनावी वर्ष होने के कारण बजट भाषण में प्रदेश के लिए कई घोषणाएं की गईं। महिलाओं और किसानों को लेकर भी कई घोषणाएं की गई हैं।
- 3 March 2025 2:05 PM IST
Satna News: टिकुरिया टोला से लापता 8वीं की चारों छात्राएं कटनी में मिली
कोलगवां थाना क्षेत्र के टिकुरिया टोला से शनिवार शाम को गायब हुईं 8वीं कक्षा की चारों छात्राएं देर रात कटनी स्टेशन पर सुरक्षित मिल गईं, जिन्हें परिजनों की मदद से पुलिस वापस ले आई। रविवार सुबह बयान दर्ज कराते हुए लड़कियों को माता-पिता के साथ घर भेज दिया गया।
- 3 March 2025 2:04 PM IST
Satna News: नागौद थाना अंतर्गत बारापत्थर गांव के पास कार की ठोकर से बेटी समेत दम्पति जख्मी
नागौद थाना अंतर्गत बारापत्थर गांव के पास कार की ठोकर लगने से बाइक सवार पति-पत्नी और बच्ची घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर को जीतलाल पुत्र शंभू आदिवासी 27 वर्ष, निवासी रैगांव, थाना सिंहपुर, अपनी पत्नी माया आदिवासी 25 वर्ष और 2 वर्षीय पुत्री मांडवी के साथ बाइक से जा रहा था।
- 3 March 2025 1:50 PM IST
Satna News: स्टेट हाइवे पर कार पलटने से यूपी के 7 यात्री घायल
मझगवां थाना क्षेत्र में स्टेट हाइवे पर कार पलटने से यूपी के 7 यात्री घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
- 3 March 2025 1:45 PM IST
Satna News: सडक़ पर खड़े ट्रेलर से भिड़ा पिकअप, एक की मौत
रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत खुटहा के पास तेज रफ्तार पिकअप सडक़ किनारे खड़े ट्रेलर से भिड़ गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि सागर पुत्र शिवजीत यादव, निवासी चिकहा-गौहनिया, जिला प्रयागराज, यूपी अपने सहकर्मी के साथ सामान लेकर जा रहा था।
- 3 March 2025 1:40 PM IST
Satna News: 90 हजार की अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार
बदेरा पुलिस ने गोरइया गांव में दबिश देकर अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त करने के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एक बाइक भी जब्त की गई है।
- 3 March 2025 1:34 PM IST
Chhindwara News: साल भर की मेहनत लाई रंग, सरकारी स्कूलों में जेईई-नीट की तैयारी करने वाले 71 बच्चे क्वालिफाई
सरकारी स्कूलों में कक्षा ग्यारहवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र में जाने से पहले होने वाली जेईई- नीट के इन्ट्रेस एग्जाम की तैयारी कराई जा रही है। पिछले सत्र से शुरू हुई इस तैयारी का नतीजा भी अच्छा आया है।
- 3 March 2025 1:30 PM IST
Chhindwara News: जिला अस्पताल, प्राइवेट एम्बुलेंस की नो-एंट्री के आदेश हवा, आए दिन हो रहे विवाद
जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को बरगलाकर निजी अस्पतालों में शिफ्ट करने का गोरखधंधा प्राइवेट एम्बुलेंस चालक कर रहे है। ऐसे दलालों पर अस्पताल प्रबंधन सख्ती नहीं कर पा रहा है। पिछले दिनों अस्पताल प्रबंधन ने यह फैसला लिया था कि परिसर में निजी एम्बुलेंस चालकों की नो-एंट्री रहेगी।
- 3 March 2025 1:25 PM IST
Chhindwara News: परासिया थाने में पदस्थ एसआई की बालाघाट में हार्टअटैक से मृत्यु
परासिया थाने में पदस्थ एसआई वीआईपी ड्यूटी के लिए शनिवार को बालाघाट पहुंचे थे। रविवार दोपहर को हार्ट अटैक से एसआई की मृत्यु हो गई। एसआई की अचानक मृत्यु से पूरे महकमे में शोक की लहर है। सोमवार को बालाघाट स्थित निज निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।
Created On :   3 March 2025 7:24 AM IST