Breaking News: आज की बड़ी खबरें 03 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 3 March 2025 8:31 PM IST
14 ओवरों में गुजरात जायंट्स का स्कोर
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम ने 14 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं।
- 3 March 2025 8:16 PM IST
11 ओवरों के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर
यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने 11 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं।
- 3 March 2025 7:57 PM IST
7 ओवरों के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर
गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं।
- 3 March 2025 7:56 PM IST
Jabalpur News: पीएम करने वाले कर्मचारियाें के पास न कोई डिग्री न डिप्लोमा
आपको यह जानकार हैरानी होगी कि पोस्टमार्टम जैसा महत्वपूर्ण और जटिल कार्य करने वाले कर्मचारियों के पास न कोई डिग्री होती है, न कोई डिप्लोमा और न ही कोई सर्टिफिकेट। वर्षों से क्लास-4 कैटेगरी के कर्मचारी इस कार्य को कर रहे हैं।
- 3 March 2025 7:56 PM IST
Jabalpur News: आयुष्मान पर शिफ्ट नहीं होना चाहते सीजीएचएस कार्डधारी, ताकि इलाज में रकम की लिमिट न रहे
जिले में 70 से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया बीते करीब 4 माह से चल रही है। जिले में 1 लाख 88 हजार 490 वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान योजना के पात्र हैं, जिनके आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग को दिया गया था।
- 3 March 2025 7:55 PM IST
Jabalpur News: स्टाफ की कमी और काम ज्यादा फिर भी प्रताड़ित कर रहे अफसर
विद्युत वितरण केंद्रों में पदस्थ नियमित, संविदा लाइन कर्मियों को मैदानी अधिकारियों द्वारा शोकॉज नोटिस देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुचित कार्यों में शामिल होने के लिए अनुचित दबाव भी बनाया जाता है।
- 3 March 2025 7:39 PM IST
Seoni News: मध्यप्रदेश 7 हजार ईवीएम भेजेगा जम्मू कश्मीर
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग अपनी 7 हजार ईवीएम जम्मू कश्मीर भेजेगा। वहां होने वाले आगामी नगरीय निकाय चुनाव में उक्त ईवीएम सहित अन्य उपकरण उपलब्ध कराने के साथ ही पोलिंग स्टाफ को ट्रेनिंग भी दिलाई जाएगी। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग जम्मू कश्मीर में होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन की प्रक्रिया को सशक्त करने में मदद करेगा।
- 3 March 2025 7:39 PM IST
पहले ही ओवर में गुजरात को लगा झटका
यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेले जा रहे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स को पहले ही ओवर में पहला झटका लगा। इस दौरान टीम की ओपनर दयालन हेमलता 2 रन बनाकर पवेलियन लौटी।
- 3 March 2025 7:29 PM IST
Jabalpur News: कार से आए युवकों ने चलाए दनादन चाकू, मचा हड़कम्प
लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित जीरो डिग्री के पास शनिवार की रात कार सवार बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश मेें जुटी है।
- 3 March 2025 7:29 PM IST
Jabalpur News: धान घोटाला, फरार आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी
जिले में धान खरीदी में साढ़े 5 करोड़ का घोटाला उजागर होने पर पनागर, कटंगी व मझौली थानों में 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसमें से 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार की रात कई स्थानों पर छापेमारी की गई।
Created On :   3 March 2025 7:24 AM IST