Breaking News: आज की बड़ी खबरें 03 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 5 March 2025 12:42 AM IST
टीम इंडिया की ऐतिहासिक विजय - पुष्कर सिंह धामी
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की ऐतिहासिक विजय पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टीम को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "ऐतिहासिक विजय..! चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के सेमी फाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देकर फाइनल में स्थान सुनिश्चित करने पर भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। विश्व पटल पर भारत की विजय पताका फहराने वाले आप सभी खिलाड़ियों पर समस्त देशवासियों को गर्व है।"
- 4 March 2025 1:12 AM IST
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी टक्कर
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइल मुकाबले में आज यानी मंगलवार 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होने वाली है। एक तरफ कंगारूओं की नजर जीत के साथ टूर्नामेंट के फाइनल के टिकट पर होगी तो दूसरी तरफ भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में हार का बदला लेना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे होगी।
- 4 March 2025 12:58 AM IST
कांग्रेस प्रवक्ता के रोहित शर्मा पर बयान को लेकर गिरिराज सिंह का तंज
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा पर दिए बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोग दूसरे को कम ज्ञान दें। सिंह ने मीडिया से कहा, 'मैं किसी पर टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन रोहित शर्मा ने क्रिकेट जगत में बहुत उपलब्धि हासिल की है। उन्हें पता है कि कैसे फिट रहना है। लोग दूसरे पर कम ज्ञान दें और अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दें। वे रोहित शर्मा के फिटनेस की चिंता नहीं करें।'
- 4 March 2025 12:39 AM IST
प्राची नदी के पुनरुद्धार को लेकर सीएम माझी से मिलीं बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात पर भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, "हमने एक प्रस्ताव दिया था कि बलियांता ब्लॉक से अस्तरंग तक जाने वाली 78 किलोमीटर लंबी प्राची नदी का पुनरुद्धार और नवीकरण किया जाना चाहिए। तत्कालीन राज्य सरकार ने 2020 में एक DPR तैयार किया था। 300 करोड़ रुपए का DPR तैयार किया गया था लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। आज मैंने वह DPR मुख्यमंत्री को सौंपा। खुर्दा और कटक में रहने वाले लगभग 50 लाख लोग लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे इस दिशा में कार्रवाई करेंगे।"
- 4 March 2025 12:34 AM IST
मथुरा के रमणरेती आश्रम में हुआ भव्य होली का आयोजन
भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा के महावन क्षेत्र में स्थित रमणरेती आश्रम में भव्य होली का आयोजन किया गया। लोगों ने फूलों, लड्डू मार, लट्ठमार और रंगों की होली खेली।
- 4 March 2025 12:25 AM IST
यह बसपा का आंतरिक मामला - कुंवर दानिश अली
कांग्रेस नेता कुंवर दानिश अली ने बसपा प्रमुख मायावती द्वारा उनके भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित किये जाने पर कहा, "यह बसपा का आंतरिक मामला है। मायावती के स्वभाव के बारे में हर कोई जानता है। हर किसी को मालूम है कि वे ऐसे फैसले क्यों ले रही हैं और वे किस दबाव में हैं।"
- 4 March 2025 12:07 AM IST
मायावती द्वारा आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटाने पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य
RSSP प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य ने BSP प्रमुख मायावती द्वारा आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटाने पर कहा, "बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती हैं और पार्टी की कौन सी जिम्मेदारी किसे देनी है स्वाभाविक रूप से यह उनके अधिकार क्षेत्र का मामला है। हालांकि आकाश आनंद को पहले भी वे जिम्मेदारियों से मुक्त कर चुकी हैं। यह उनका अपना क्रियाकलाप है। आज बसपा का बाबा साहब के मिशन से कोई नाता नहीं रह गया है। आज मायावती अगर बाबा साहब के सामाजिक आंदोलन पर चल रही होतीं तो शायद आज वे प्रधानमंत्री पद की दावेदारी भी कर सकती थीं लेकिन आज वे एक-एक विधायक के लिए तरस रही हैं।"
- 3 March 2025 11:56 PM IST
दिल्ली-एनसीआर में मौसम में अचानक बदलाव, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में एक बार फिर हल्की बारिश और ठंड ने दस्तक दी है। पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण दिल्ली-एनसीआर में मौसम में अचानक बदलाव देखा जा रहा है। बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी महसूस किया जा रहा है। इससे दिल्ली और इसके आस-पास के क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी और ठंडी हवाएं चल रही हैं।
- 3 March 2025 11:35 PM IST
आज सभी विधायकों ने प्री-बजट मीटिंग में हिस्सा लिया- सीएम नायब सिंह सैनी
हरियाणा में 7 मार्च से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इस बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा- आज सभी विधायकों ने प्री-बजट मीटिंग में हिस्सा लिया। सभी ने अपने सुझाव दिए हैं। सरकार महिला सशक्तिकरण की समर्थक है, इसलिए हमने सबसे पहले महिला विधायकों से सुझाव लिए। हमने किसानों को भी आमंत्रित किया है, और उन्होंने भी हमें रचनात्मक सुझाव दिए हैं। विभिन्न स्टार्टअप और अन्य क्षेत्रों के युवाओं को आमंत्रित किया गया था, हमने उनकी बातों को सुना और उनसे सुझाव भी लिए।
- 3 March 2025 11:23 PM IST
ममता सरकार पर कैलाश विजयवर्गीय ने साधा निशाना
मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय राजस्थान जयपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर तंज कसा। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर उन्होंने कहा- उन्होंने पूरे लोकतंत्र को पिंजरे में बंद कर रखा है। पहले उन्हें देखना चाहिए कि उनके राज्य में लोकतंत्र है या नहीं। हर दिन राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या होती है और पुलिस रिपोर्ट तक नहीं लिखती।
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- ममता को कोई बयान देने का अधिकार नहीं है। अगर इस देश में हिंसा की राजनीति के लिए कोई जिम्मेदार है और लोकतंत्र की हत्या के लिए कोई जिम्मेदार है, तो वो ममता बनर्जी हैं। 50% मतदान केंद्रों पर कब्जा कर लिया जाता है। पुलिस, गुंडे और राजनीतिक लोगों का गठजोड़ है। अगर बंगाल में स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव होते हैं, तो वहां ममता की पार्टी की जमानत जब्त हो जाएगी।
Created On :   3 March 2025 7:24 AM IST