Breaking News: आज की बड़ी खबरें 2 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 2 April 2025 11:36 PM IST
वक्फ के काम में सरकार का दखल नहीं- JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल
JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा है कि वक्फ के काम में सरकार का दखल नहीं करेगी।
- 2 April 2025 11:17 PM IST
असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बिल का किया विरोध
असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में वक्फ बिल का विरोध किया। उन्होंने कहा कि ये अनुच्छेद 25, 26 का उल्लंघन है। उन्होंने आगे कहा कि वक्फ बिल मुस्लिमों के साथ अन्याय है। बिल पर चर्चा में बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इसका मकसद मुसलमानों को जलील करना है। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं गांधी की तरह वक्फ बिल को फाड़ता हूं।
- 2 April 2025 11:14 PM IST
बीजेपी ने मुसलमानों को उसकी औकात याद दिलाती है- इंजीनियर राशिद
बारामूला से निर्देलीय सांसद अब्दुल रशीद शेख ने कहा, "मैं वक्फ बिल के खिलाफ खड़ा हूं। मुझे तीन बड़ी बातें देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी-कांग्रेस से पूछनी है। मुझे किसी से दुश्मनी नहीं। मुझे दोस्तों ने भी मारा, दुश्मनों ने भी मारा। बीजेपी खुलकर मुसलमानों को उनकी औकात याद दिलाती है। ये सच्चाई है, लेकिन जहां तक कांग्रेस का ताल्लुक है ये सेक्युलरिज्म के नाम पर मुसलमान को पीठ पीछे छुरा घोंपते हैं।"
- 2 April 2025 10:10 PM IST
वक्फ बिल पर देर रात वोटिंग होगी, लोकसभा की कार्यवाही रात 11.30 बजे तक बढ़ाई गई
लोकसभा की कार्यवाही रात 11.30 बजे तक बढ़ाई गई, वक्फ बिल पर देर रात वोटिंग होगी।
- 2 April 2025 9:53 PM IST
वक्फ संशोधन विधेयक पर ओम प्रकाश राजभर का बयान
वक्फ संशोधन विधेयक पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "सपा, बसपा, कांग्रेस के चाहने वाले लोग वोट की राजनीति कर रहे हैं। वक्फ बोर्ड नियमावली में पहले तीन बार संशोधन हो चुके हैं इसमें जो कमियां है उसमें समय-समय पर सुधार लाया जाता है तो अब इसमें सुधार लाया जा रहा है। जो विरोध कर रहे हैं मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि आप एक गरीब का नाम बता दें जिसे वक्फ बोर्ड की जमीन का लाभ दिया गया हो। सरकार चाहती है कि जो वक्फ बोर्ड नियमावली में आते हैं उन्हें लाभ मिले। ये लोग सिर्फ वोट के लिए विरोध कर रहे हैं।"
- 2 April 2025 9:50 PM IST
वक्फ बिल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान
वक्फ बिल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि मोदी सरकार का वक्फ (संशोधन) विधेयक पूरी तरह से असंवैधानिक है, जो धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार को कमजोर करता है और व्यक्तिगत कानूनों को राज्य के नियंत्रण में लाने का प्रयास करता है। बीजेपी, जो लंबे समय से अल्पसंख्यकों को दूसरे दर्जे का नागरिक मानती रही है, अब इस विधेयक के जरिए उनकी संपत्तियों को निशाना बना रही है। कांग्रेस पार्टी इस विभाजनकारी आरएसएस/बीजेपी एजेंडे का विरोध करेगी जो देश के कानून के खिलाफ है।
- 2 April 2025 9:47 PM IST
वक्फ बिला पर सपा सांसद इकरा हसन का बयान
वक्फ बिला पर सपा सांसद इकरा हसन ने कहा, "मैं खुद एक मुस्लिम महिला हूं और इस सदन में सिर्फ दो महिलाएं हैं। ये बिल मुसलमान की भलाई का नहीं, मुसलमान को मिटाने का है। ईद के जायके को कड़वा करना, यही असली सौगात-ए-मोदी था।"
- 2 April 2025 8:04 PM IST
वक्फ बिल को लेकर लोकसभा में बहस के लिए 2 घंटे का समय बढ़ाया गया
वक्फ बिल को लेकर लोकसभा में बहस के लिए 2 घंटे का समय बढ़ाया गया है। अब रात दस बजे तक बहस जारी रहेगी।
- 2 April 2025 7:37 PM IST
आप (विपक्ष) इस देश को तोड़ दोगे- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आप (विपक्ष) इस देश को तोड़ दोगे। मैं इस सदन के माध्यम से देश के मुसलमानों से कहना चाहता हूं कि आपके वक्फ में एक भी गैर-मुस्लिम नहीं आएगा। इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है लेकिन वक्फ बोर्ड और वक्फ परिषद क्या करेगी? वक्फ की संपत्तियां बेचने वालों को पकड़कर बाहर निकालेगी। वक्फ की आय गिरती जा रही है, जिसके माध्यम से अल्पसंख्यकों के लिए विकास करना है और उन्हें आगे बढ़ाना है, वो पैसा जो चोरी होता है, उसको वक्फ बोर्ड और परिषद पकड़ने का काम करेगी।"
- 2 April 2025 7:35 PM IST
कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को पिछड़े वर्ग या मुसलमानों की चिंता नहीं- अमित शाह
वक्फ बिल पर अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को पिछड़े वर्ग या मुसलमानों की चिंता नहीं है। वे वर्षों से जातिवाद और तुष्टिकरण के आधार पर काम करते रहे हैं। इन समुदायों के कल्याण पर ध्यान देने के बजाय, उन्होंने इन हथकंडों के माध्यम से परिवार-केंद्रित राजनीति को बढ़ावा दिया है। हालांकि, 2014 के बाद से मोदी सरकार ने जातिवाद, तुष्टिकरण और भाई-भतीजावाद को खत्म कर दिया है और इसके बजाय विकास की राजनीति को स्थापित किया है।
Created On :   2 April 2025 8:00 AM IST