Breaking News: आज की बड़ी खबरें 29 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 29 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव
29 अप्रैल2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 29 April 2025 9:30 AM IST

    निफ्टी 24400 के पार खुला

    देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (29 अप्रैल 2025, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 84.55 अंक यानि कि 0.35 प्रतिशत बढ़कर 24,413.05 के स्तर पर खुला।

  • 29 April 2025 9:20 AM IST

    सेंसेक्स 254 अंकों की तेजी के साथ खुला

    देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (29 अप्रैल 2025, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 254.11 अंक यानि कि 0.32 प्रतिशत बढ़कर 80,472.48 के स्तर पर खुला।

  • 29 April 2025 9:10 AM IST

    भारतीय रुपया में मामूली गिरावट

    भारतीय रुपया में मंगलवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई और यह 85.08 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, एक दिन पहले सोमवार की सुबह रुपया 85.29 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 85.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

  • 29 April 2025 9:00 AM IST

    बांद्रा स्थित एक शोरूम में लगी भीषण आग

    मुंबई के बांद्रा इलाके से मंगलवार सुबह एक शोरूम में भीषण आग लग गई। यहां लिंकिंग रोड पर स्थित एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स का शोरूम था, वहां सुबह करीब 4:10 बजे आग लगी। सूचना के बाद मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां पहुंची और दूसरी फायरफाइटिंग टीमें आग बुझाना शुरू किया।

  • 29 April 2025 8:50 AM IST

    कई शहरों में बदल गए ईंधन के रेट

    आज जयपुर में पेट्रोल 19 पैसे बढ़कर 104.91 रुपए और डीजल 17 पैसे महंगा होकर 90.38 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं पटना में पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 105.41 रुपए और डीजल 17 पैसे बढ़कर 92.26 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, गुड़गांव में पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 94.96 रुपए और डीजल 28 पैसे बढ़कर 87.82 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार नोएडा में भी पेट्रोल 25 पैसे बढ़कर 94.87 रुपए और डीजल 28 पैसे महंगा होकर 88.01 रुपए प्रति लीटर हो गया है। 

  • 29 April 2025 8:40 AM IST

    कच्चे तेल की कीमत में गिरावट

    अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (29 अप्रैल 2025) सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 61.94 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता नजर आया। बीते दिन के मुकाबले इसमें 0.08 डॉलर की कमी आई है, जो कि पहले 62.02 डॉलर प्रति बैरल था।

  • 29 April 2025 8:30 AM IST

    पाकिस्तानी नागरिकों के लिए जारी मेडिकल वीजा आज से होंगे समाप्त

    पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद से भारत सरकार द्वारा कई ठोस कदम उठाए गए हैं। भारत सरकार ने 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध रद्द कर दिए, जबकि मेडिकल वीजा की वैधता 29 अप्रैल यानि कि आज समाप्त हो जाएगी। ऐसे में मेडिकल वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को 29 अप्रैल तक भारत छोड़ना होगा।

  • 29 April 2025 8:20 AM IST

    पेगासस जासूसी मामले में दायर याचिकाओं पर सुनवाई आज

    पेगासस जासूसी मामले में दायर याचिकाओं पर आज 29 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। इन याचिकाओं में पत्रकारों और अन्य नागरिकों की अनधिकृत निगरानी के आरोपों की जांच की मांग की गई है।

Created On :   29 April 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story