Breaking News: आज की बड़ी खबरें 25 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 25 Dec 2024 11:05 AM IST
जयपुर अग्निकांड में घायल एक और शख्स ने दम तोड़ा, मृतकों का आंकड़ा 16 पहुंचा
राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर बीते दिनों हुए अग्निकांड में मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। बीते रोज 2 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 15 हो गया था। वहीं अब एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। जिससे अब तक कुल 16 मौतें हो चुकी हैं।
- 25 Dec 2024 10:59 AM IST
मुंबई रायगढ़ जिले में हादसा
महाराष्ट्र के मुंबई से सटे रायगढ़ जिले के खोपोली हाइवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा इतना भीषण था कि अल्कोहल के रिसाव से यह आग काफी बड़े क्षेत्र में फैल गई। आग 200 मीटर से ज्यादा दूरी तक फैल गई। हादसे को देखते हुए ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोक दिया गया।
- 25 Dec 2024 10:46 AM IST
शिवराज सिंह ने किया पूर्व पीएम को याद
अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया पूर्व प्रधानमंत्री को याद।
- 25 Dec 2024 10:32 AM IST
कच्चा तेल 74 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आया
कच्चे तेल की कीमतें 74 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गई हैं। लेकिन, राष्ट्रीय तेल कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) की ओर से आमजनों को कोई राहत नहीं मिली है। आज (25 दिसंबर 2024, बुधवार) आंध्र प्रदेश के बापटला में पेट्रोल 1.00 रुपए बढ़कर 109.92 रुपए और डीजल 92 पैसे महंगा होकर 97.71 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं नोएडा में पेट्रोल 13 पैसे बढ़कर 94.98 रुपए और डीजल 15 पैसे महंगा होकर 88.13 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, गुजरात के भरूच में पेट्रोल 19 पैसे घटकर 94.72 रुपए और डीजल 17 पैसे कम होकर 90.41 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
- 25 Dec 2024 10:30 AM IST
'वीर बाल दिवस' पर 17 बच्चों को राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी सम्मानित
वीर बाल दिवस पर बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 बच्चों को प्रदान करेंगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित होंगे। पीएम मोदी "सुपोषित पंचायत योजना" का उद्घाटन करेंगे।
- 25 Dec 2024 10:21 AM IST
सीएम नायडू ने दी पुष्पांजलि
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 100वीं जयंती पर 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
- 25 Dec 2024 10:01 AM IST
क्रिसमस के मौके पर आज बंद रहेगा शेयर बाजार
देश का शेयर बाजार (Share Market) आज (25 दिसंबर 2024, बुधवार) क्रिसमस (Christmas) के मौके पर बंद रहेगा। मालूम हो कि, क्रिसमस के अवसर पर बाजार बंद रहता है और यह दिन प्रमुख अवकाशों में से एक है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) हो या नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों में कारोबार नहीं किया जा सकेगा। बीएसई की बेवसाइट के मुताबिक, आज इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव सेगमेंट और सिक्योरिटीज लेंडिंग और बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट तीनों बंद रहेंगे। वहीं करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके अलावा कमॉडिटी मार्केट भी सुबह और शाम दोनों सेशन के लिए बंद रहेगा, साथ ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) भी 25 दिसंबर को दोनों ट्रेडिंग सत्रों के लिए बंद रहेगा।
- 25 Dec 2024 9:59 AM IST
उत्तर प्रदेश: महाकुंभ की तैयारी जोरों पर
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ 2025 का आयोजन होगा।
- 25 Dec 2024 9:42 AM IST
इजराइली हमले में दो फिलिस्तीनी युवाओं की मौत
इजराइल ने तुलकरम कैंप पर ड्रोन हमले किए, जिनमें दो फिलिस्तीनी युवाओं की मौत हो गई। फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी की रिपोर्ट के अनुसार उसकी टीम को अल हमाम के पड़ोस में इजराइली हमले के बाद दो युवकों के शव मिले। इजराइल ने दूसरी बार तुलकरम और नूर शम्स शिविर पर हमला किया है।
- 25 Dec 2024 9:33 AM IST
अटल बिहारी की जयंती पर बोले पीएम मोदी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे उनका आशीर्वाद मिला
Created On :   25 Dec 2024 7:56 AM IST