Breaking News: आज की बड़ी खबरें 24 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 24 Feb 2025 9:52 PM IST
पीएम मोदी के बयान पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा का पलटवार
प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "जब चुनाव नजदीक आते हैं तो प्रधानमंत्री अपना वैचारिक और भाषाई संतुलन खो देते हैं। उन्हें इतिहास में झांकना चाहिए। जिसे वे जंगल राज कह रहे हैं, अगर उत्तर भारत में लालू यादव और कर्पूरी ठाकुर न होते तो उनकी अपनी पार्टी उनका सम्मान नहीं करती। बिहार में किसानों की समस्याएं देश के बाकी हिस्सों से अलग हैं। प्रधानमंत्री जी बयानबाजी न करें, जमीन पर उतरें और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें। हम आपके राज्य गुजरात की तरह खड़े होना चाहते हैं। अगर आप वह नहीं दे सकते तो यह बिहार के लिए आपकी नीयत को दर्शाता है।"
- 24 Feb 2025 9:13 PM IST
चाय बागान क्षेत्रों के 8600 कलाकार झुमोइर का प्रदर्शन कर रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के गुवाहाटी में एक प्रदर्शनी का दौरा किया। उनके साथ मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद थे। इससे पहले शाम को प्रधानमंत्री ने सरुसजाई स्टेडियम में 'झुमोइर बिनंदिनी' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। असम सरकार ने असम चाय उद्योग के 200 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें राज्य भर के चाय बागान क्षेत्रों के 8600 कलाकार झुमोइर का प्रदर्शन कर रहे हैं।
- 24 Feb 2025 8:51 PM IST
प्रदेश के हर जिले और तहसील की फोर-लेन से कनेक्टिविटी सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने की अपनी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के हर जिले और तहसील को फोरलेन से जोड़ने का निश्चय किया है। वहीं, ब्लॉक मुख्यालय को टूलेन से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इंटर स्टेट कनेक्टिविटी को फोरलेन के साथ जोड़ने का काम अंतिम चरण में है।
- 24 Feb 2025 8:27 PM IST
पीएम मोदी ने कलाकारों के प्रदर्शन के समापन पर उनकी सराहना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में 'झुमोर बिनंदिनी' कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के प्रदर्शन के समापन पर उनकी सराहना की।
- 24 Feb 2025 8:01 PM IST
भूपेन्द्र पटेल ने महाशिवरात्रि महोत्सव से पहले श्री सोमनाथ मंदिर का दौरा किया
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने महाशिवरात्रि महोत्सव से पहले श्री सोमनाथ मंदिर का दौरा किया।
- 24 Feb 2025 7:37 PM IST
केआईआईटी छात्र मौत मामला सीपीआई (एम) ने उठाई न्यायिक जांच की मांग
ओडिशा के केआईआईटी विश्वविद्यालय में नेपाली छात्र की संदिग्ध मौत के मामले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की तरफ से न्यायिक जांच की मांग की गई है। पार्टी ने इसे एक संगठित हत्या बताते हुए पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
- 24 Feb 2025 7:34 PM IST
Jabalpur News: मंडल से नौ स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज रवाना कीं, मुख्य स्टेशन से तीन ट्रेनें
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में यात्रियों के आवागमन को देखते हुए रेलवे द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। खासकर रविवार अवकाश का दिन होने के कारण और भी निगरानी बढ़ाई गई। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जबलपुर मंडल के जबलपुर मुख्य स्टेशन के साथ ही कटनी, कटनी मुडवारा और सतना स्टेशन से नौ स्पेशल ट्रेनें रवाना की गईं जिसमें दिन भर में सात स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं, जबलपुर मुख्य स्टेशन से तीन ट्रेनें चलाई गईं।
- 24 Feb 2025 6:53 PM IST
Jabalpur News: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने पॉलिसी कर दी क्लोज, प्रीमियम भी नहीं लौटा रहे
स्वास्थ्य बीमा कराने से लाभ होगा जैसे अनेक वादे बीमा एजेंट व ब्रांच के अधिकारी करते हैं। प्रीमियम जमा होने के बाद जिम्मेदार उन वादों से मुकर जाते हैं और बीमा राशि भी हड़प रहे हैं। ऐसे ही पीड़ित अब कोर्ट में केस लगा रहे हैं। बीमित सारे तथ्य देते हैं पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
- 24 Feb 2025 6:32 PM IST
Jabalpur News: एक साल में टूटने लगे 25 करोड़ की स्मार्ट सड़क पर बने ड्रेनेज के चैम्बर
25 करोड़ रुपए की लागत से गोलबाजार के चारों तरफ बनाई गई स्मार्ट सड़क के ड्रेनेज चैम्बर एक साल में ही टूटने लगे हैं। क्षेत्रीय नागरिक कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी ड्रेनेज के चैम्बर का सुधार नहीं करा रहे हैं। टूटे चैम्बर की वजह से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, इसके बाद भी अधिकारी सुधार कार्य नहीं करा रहे हैं।
- 24 Feb 2025 6:31 PM IST
Jabalpur News: कछपुरा मालगाेदाम को शिफ्ट करने अब जनता आ रही आगे
पश्चिम मध्य रेल के कछपुरा मालगाेदाम से उड़ रही धूल के कारण आसपास की दर्जनों काॅलोनीवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते यहां रह रहे लोगों का कहना है कि धूल के गुबार को रोकने रेलवे को वाॅटर कर्टेन लगाना चाहिए, अगर यह संभव नहीं तो कम से कम पक्की सड़क तो बनाना ही चाहिए मगर देखने में यह आ रहा है।
Created On :   24 Feb 2025 8:00 AM IST