Breaking News: आज की बड़ी खबरें 23 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 24 Feb 2025 12:20 AM IST
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.8 रही तीव्रता
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार शाम करीब 8.47 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र कुपवाड़ा बताया जा रहा है।
- 23 Feb 2025 11:50 PM IST
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत, खड़गे-राहुल ने दी बधाई
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के 5वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से मात दी। टीम इंडिया को मिली इस शानदार जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भारत की पाकिस्तान पर मिली जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी।
- 23 Feb 2025 10:16 PM IST
महिलाओं के निजी वीडियो वायरल करने के मामले में तीन और गिरफ्तार
गुजरात पुलिस ने महिलाओं के निजी और न्यूड वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने और बेचने के मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के साथ अब तक इस मामले में कुल छह आरोपी पकड़े जा चुके हैं। यह मामला गुजरात के राजकोट स्थित पायल मैटरनिटी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान महिलाओं के निजी सीसीटीवी वीडियो लीक होने के बाद सामने आया था। इसके बाद अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने मामले की जांच शुरू की और पता चला कि यह पूरा रैकेट देशभर में फैला हुआ है।
- 23 Feb 2025 9:47 PM IST
6 विकेटों से जीता भारत
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया 6 विकेटों से जीत हासिल कर ली है।
- 23 Feb 2025 9:43 PM IST
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संत गाडगे की जी महाराज पर साझा किए अपने विचार
राष्ट्रसंत परम पूज्य गाडगे जी महाराज की 149वीं जयंती पर रविवार को महाकुंभ नगर के सेक्टर 1 स्थित गंगा पंडाल में भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत गाडगे जी को नमन करते हुए कहा कि वे सामाजिक न्याय के अग्रदूत थे, जिन्होंने जातिवाद, अंधविश्वास और अस्वच्छता के खिलाफ व्यापक जन जागरण कर समाज को नई दिशा दी।
- 23 Feb 2025 9:36 PM IST
हार्दिक भी लौटे पवेलियन
श्रेयस अय्यर के बाद मैदान में उतरे भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी पवेलियन लौट गए हैं। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए केवल 8 रन बनाए।
- 23 Feb 2025 9:30 PM IST
56 रन बनाकर आउट हुए श्रेयस अय्यर
चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवे मैच में पाकिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 56 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
- 23 Feb 2025 9:27 PM IST
अखिलेश यादव को मायूस होने की आदत - सुधांशु त्रिवेदी
वाराणसी में रविवार को केंद्रीय बजट 2025-26 के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी में पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर जोरदार प्रहार किया।
- 23 Feb 2025 9:16 PM IST
पीएम मोदी का भागलपुर दौरा गर्व का क्षण, लोगों में खुशी की लहर - अजय मंडल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर आ रहे हैं। उनके दौरे को लेकर स्थानीय जदयू सांसद अजय मंडल ने खुशी और गर्व का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का भागलपुर में आगमन हमारे लिए एक ऐतिहासिक और गर्व का क्षण है। उनके आने से भागलपुर के लोगों में खुशी की लहर है और यह हमारे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।
- 23 Feb 2025 8:57 PM IST
31 ओवरों के बाद भारत का स्कोर
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 31 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है। टारगेट का पीछा कर रही टीम इंडिया ने इस वक्त तक 2 विकेटों के नुकसान 168 रन बना लिए हैं।
Created On :   23 Feb 2025 8:00 AM IST