Breaking News: आज की बड़ी खबरें 23 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 23 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
23 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें,

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 23 Dec 2024 11:11 AM IST

    सीएम स्टालिन ने 95 सेवा वाहनों को दिखाई हरी झंडी

    तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग के अधिकारियों के उपयोग के लिए 95 सेवा वाहनों को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि, उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन भी मौजूद थे। 

  • 23 Dec 2024 11:02 AM IST

    पीएम मोदी ने बांटे नियुक्ति पत्र

    रोजगार मेले के तहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में 71,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। 

  • 23 Dec 2024 11:00 AM IST

    कच्चे तेल की कीमतें 74 डॉलर के करीब, ईंधन के रेट कई राज्यों में बदले

    कच्चे तेल की कीमतें 74 डॉलर प्रति ​बैरल के करीब बना हुआ है। आज (23 दिसंबर 2024) सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 73.28 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 69.82 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। इसी बीच देश के अलग अलग राज्यों में भिन्न टैक्स के चलते कई शहरों में ईंधन के रेट में बदलाव देखा गया है। बिहार में पेट्रोल 35 पैसे कम होकर 105.23 रुपए और डीजल 33 पैसे घटकर 92.09 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं गोवा में पेट्रोल 59 पैसे घटकर 96.71 रुपए और डीजल 56 पैसे कम होकर 88.47 रुपए प्रति लीटर हो गया है। 

  • 23 Dec 2024 10:51 AM IST

    अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर में तोड़फोड़ करने वाले 6 आरोपियों को मिली जमानत

    प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के अंदर टमाटर भी फेंके थे। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को अरेस्ट किया था. अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर के बाहर प्रदर्शन करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को जमानत मिल गई है। 

  • 23 Dec 2024 10:47 AM IST

    केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने की पूजा-अर्चना

    केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने हासन के होलेनरसीपुर तालुका के माविनाकेरे गांव के पास रंगनाथ स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

  • 23 Dec 2024 10:35 AM IST

    सुप्रिया श्रीनेत ने साधा कुमार विश्वास पर निशाना

    कवि कुमार विश्वास के रामायण वाले बयान के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की प्रतिक्रिया सामने आई है। श्रीनेता ने कुमार विश्वास पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा- अगर आपके अपने घर में एक बेटी हो तो क्या आप किसी और की बेटी पर भद्दी टिप्पणी करके सस्ती तालियां बटोरेंगे? ऐसा करने पर आप किस हद तक गिरे हुए हैं, इसका तो अंदाजा लग ही गया है।

  • 23 Dec 2024 10:18 AM IST

    यूपी में बूंदाबांदी

    नोएडा के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश हुई।

  • 23 Dec 2024 10:10 AM IST

    राहुल गांधी के दौरे के लिए तैयारियां शुरू

    लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हिंसा प्रभावित परभणी दौरे से पहले तैयारियां जारी हैं और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

  • 23 Dec 2024 9:50 AM IST

    बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 523 अंक उछला, निफ्टी 23900 के पार

    सकारात्मक मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (23 दिसंबर 2024, सोमवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 523.51 अंक यानि कि 0.67 प्रतिशत बढ़कर 78,565.10 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 167.85 अंक यानि कि 0.71 प्रतिशत बढ़कर 23,755.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,929.45 के स्तर पर खुला।

  • 23 Dec 2024 9:45 AM IST

    अगरतला रेलवे स्टेशन पर 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार

    त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर इलीगल एंट्री के आरोप में 3 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। तीनों बांग्लादेशी अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे थे। तीनों को बीते दिन रविवार को अगरतला रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है। आपको बता दें इनकी गिरफ्तारी के लिए अगरतला राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और खुफिया विभाग ने मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है ,उनकी पहचान नोआखली के 19 वर्षीय छोटन दास , 20 वर्षीय बिष्णु चंद्र दास और 30 वर्षीय हबीगंज के मोहम्मद मालेक (30) के रूप में हुई है। तीनों ही कोलकाता से कई दूसरे राज्य में जाने की फिराक में थे।  

Created On :   23 Dec 2024 8:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story