Breaking News: आज की बड़ी खबरें 23 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 23 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
23 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें,

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 23 Dec 2024 4:50 PM IST

    खाड़ी देशों ने पाकिस्तानी वीजा पर लगाया बैन

    भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को अन्य मुस्लिम देशों से जिल्लत झेलनी पड़ी है। दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देशों ने पाकिस्तान के 30 शहरों के लोगों को वीजा देने से इनकार कर दिया है। इतना ही नहीं बल्कि इन देशों ने पाकिस्तान पर अनिश्चितकाल तक बैन भी लगा दिया है। इस फैसले से पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। बता दें, नौकरी और यात्रा करने के लिए खाड़ी देशों के कई शहर पाकिस्तानी नागरिकों के लिए टूरिस्ट प्लेसेस यहां का केंद्र रहे हैं।

  • 23 Dec 2024 4:47 PM IST

    सिंगर सचेत-परंपरा के घर गूंजी किलकारी, परंपरा ने दिया बेबी बॉय को जन्म

    सिंगर सचेत-परंपरा के घर पर नन्हा महमान आया है। परंपरा ने बेबी बॉय को जन्म दिया है इसकी जानकारी कपल ने पोस्ट करके दी है साथ ही बेबी की पहली झलक भी फैंस को दिखा दी है।

  • 23 Dec 2024 4:33 PM IST

    शेख हसीना को डिपोर्ट करने की उठी मांग

    बांग्लादेश के मोहम्मद यूनूस की नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने सोमवार को भारत को एक राजनायिक पत्र भेजा है। इस पत्र में उन्होंने शेख हसीन को बांग्लादेश डिपोर्ट करने की मांग की है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा, "हमने भारत सरकार को एक राजनयिक संदेश भेजा है, जिसमें कहा गया है कि बांग्लादेश न्यायिक प्रक्रिया के लिए अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस ढाका भेजे जाने की मांग करता है।"

  • 23 Dec 2024 4:07 PM IST

    राजस्थान के कोटपूतली में 150 फीट गहरे बोरवेल गिरी 3 साल की मासूम

    राजस्थान के जयपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां कोटपूतली के किरतपुरा क्षेत्र में तीन साल की बच्ची 150 फीट गहरे बोरवेल गिर गई है। सूचना मिलने के बाद सरुंड थाना पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है।

  • 23 Dec 2024 3:54 PM IST

    बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 499 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,750 पर

    देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (23 दिसंबर 2024, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 498.58 अंक यानि कि 0.64 प्रतिशत बढ़कर 78,540.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 165.95 अंक यानि कि 0.7 प्रतिशत बढ़कर 23,753.45 के स्तर पर बंद हुआ।

  • 23 Dec 2024 3:37 PM IST

    'पाताल लोक' सीजन 2 की रिलीज डेट का ऐलान

    जयदीप अहलावत की क्राइम ड्रामा सीरीज भारत समेत 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी 2025 को स्ट्रीम होगी। 

  • 23 Dec 2024 3:24 PM IST

    Jabalpur News: निवेश के लिए चाहत तो जगी, सपने साकार होने में वक्त लगेगा

    जिला प्रशासन का सबसे बड़ा इवेंट जुलाई माह में हुआ। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव नाम से व्यापारिक समिट हुई जिसमें करीब 22 हजार करोड़ रुपयों के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। यह अलग बात है कि अभी इसमें से कितनों ने रुचि दिखाई है या कितने धरातल पर आए हैं। एक बेहतरीन प्रयास किया गया और उसके दूरगामी परिणाम सामने आएँगे। इस इवेंट में बड़े औद्योगिक घराने शामिल हुए और वादे भी किए गए हैं।

  • 23 Dec 2024 3:15 PM IST

    Jabalpur News: कई महीनों से बीच मार्केट रसल चौक पर तिरछा खड़ा है बिजली का पोल

    पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सिटी सर्किल के पश्चिम संभाग के अंतर्गत रसल चौक पर बीच मार्केट में बिजली का पोल पिछले दो माह से तिरछा हो गया है। इसके चलते सर्विस लाइन झूल रही है। इसके बाद भी बिजली कंपनी द्वारा पोल को बदला नहीं गया है, जिससे पोल के आसपास कभी भी दुर्घटना हो सकती है। बताया जा रहा है कि पोल को बदलने के लिए क्षेत्रीय व्यापारियों ने इसकी शिकायत भी बिजली कंपनी में की है इसके बावजूद अभी तक पोल को बदला नहीं गया है।

  • 23 Dec 2024 3:06 PM IST

    Jabalpur News: उजड़ गया सरस्वती कॉलोनी का पार्क, सफाई भी नहीं हो रही, फिर भी अनजान बने जिम्मेदार

    शहर के विकास को लेकर सरकारी अफसर और जनप्रतिनिधि भले ही कितने भी दावे करें, लेकिन मैदानी हकीकत कुछ और ही है। इसका अंदाजा चेरीताल वार्ड के अंतर्गत आने वाली सरस्वती काॅलोनी में स्थित उद्यान की दुर्दशा देखकर लगाया जा सकता है। यहाँ पर वर्षों पहले बना दुर्गा मंदिर के समीप स्थित पार्क पूरी तरह से उजड़ गया है। पार्क में सुविधाएँ तो दूर यहाँ पर सफाई तक नहीं हो रही।

  • 23 Dec 2024 3:06 PM IST

    Panna News: अव्यवस्थित साप्ताहिक बाजार प्रशासन की अनदेखी, जनता की परेशानी

    पन्ना शहर मेंं हर रविवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार जो पुराने परेड ग्राउंड से कोतवाली होते हुए पावर हाउस तक फैला होता है आज जनता की सुविधा के बजाय असुविधा का कारण बन गया है। बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लोगों को अव्यवस्थाए जाम और असुविधाओं का सामना करना पड़ता है जो प्रशासन की उदासीनता की कमी को उजागर करता है। प्रत्येक रविवार इस बाजार में हजारों लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। 

Created On :   23 Dec 2024 8:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story