Breaking News: आज की बड़ी खबरें 23 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 23 Dec 2024 8:29 AM IST
ट्रंप ने भारतीय अमेरिकी उद्यमी श्रीराम कृष्णन को बनाया अपना AI सीनियर पॉलिसी एडवाइजर
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई भारतीय अमेरिकी वासियों को अपनी टीम में जगह दी है।ट्रंप ने भारतीय अमेरिकी उद्यमी का नाम श्रीराम कृष्णन को अपनी टीम में स्थान दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने श्रीराम कृष्णन को अपना एआई सीनियर पॉलिसी सलाहकार नियुक्त किया है। आपको बता दें इंडिया में चेन्नई के रहने वाले श्रीराम कृष्णन पेशे से एक इंजीनियर हैं। श्रीराम कृष्णन ने अन्ना विश्वविद्यालय के एसआरएम इंजीनियरिंग कॉलेज से इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक की पढ़ाई की है।
- 23 Dec 2024 8:23 AM IST
पीएम मोदी दो दिवसीय कुवैत यात्रा बाद दिल्ली लौटे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय कुवैत यात्रा के बाद रविवार देर रात दिल्ली के आईएफएस पालम हवाईअड्डे पहुंचे। कुवैत के प्रधानमंत्री भारत के लिए रवाना होते समय पीएम मोदी को हवाई अड्डे पर छोड़ने आए। आपको बता दें 43 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा थी। पीएम मोदी ने खाड़ी देश में योग को प्रोत्साहन देने के लिए कुवैत के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से भी बातचीत की।
पीएम मोदी ने कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर यह यात्रा की थी। कुवैत पहुंचकर पीएम मोदी ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और भारत-कुवैत संबंधों को और गहरा करने के लिए वहां के राष्ट्राध्यक्ष संग कई बैठक की।
- 23 Dec 2024 8:17 AM IST
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की रिहाई को लेकर सियासी बवाल
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानि पीटीआई के कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से शरीफ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की धमकी दे रहे हैं। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बीते दिन एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया। जिसमें गठबंधन सरकार के वरिष्ठ सदस्य भी शामिल किए गए हैं।
- 23 Dec 2024 8:08 AM IST
फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ा डंपर
महाराष्ट्र के पुणे में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को डंपर ने कुचला। हादसा वाघोली के केसनंद फाटा पर पुलिस थाने के सामने रात करीब 12:30 बजे हुई। बताया जा रहा है कि डंपर ने 9 लोगों पर चढ़ा, जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें 2 बच्चे शामिल है। हादसे में बच्चों के चाचा की भी मौत हो गई। 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि डंपर का ड्राइवर नशे में धुत था।
Created On :   23 Dec 2024 8:03 AM IST