Breaking News: आज की बड़ी खबरें 21 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 21 Dec 2024 9:42 AM IST
प्रेसिडेंट रूमेन ने की हंगरी PM से मुलाकात
बुल्गारिया के राष्ट्रपति रूमेन रादेव और हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन ने बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने यूरोप में शांति बहाल करने और द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने की जरूरत पर जोर डाला।
- 21 Dec 2024 9:33 AM IST
राहुल गांधी पर लगे आरोपों को भूपेश बघेल ने बताया भाजपा का षडयंत्र
बीजेपी सांसदों की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा का षडयंत्र करार दिया है। पूर्व सीएम ने कहा है कि ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ऐसा षडयंत्र रच रही है कि राहुल गांधी पर झूठा आरोप लगा रही है। उन्होंने आगे कहा है कि संसद में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है, 24 घंटे से अधिक का समय हो गया है। अभी तक कोई वीडियो फुटेज सामने नहीं आया, इसका साफ साफ मतलब है कि बीजेपी झूठे आरोपों के जरिए लोगों को गुमराह कर रही है।
- 21 Dec 2024 9:23 AM IST
बस मार्शल लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेंगे बस मार्शल, जनहित दल के नाम से बनाई पार्टी। आपको बता दें आगामी कुछ महीनों के बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में सभी बस मार्शलों ने संगठित होकर एक राजनैतिक दल बना लिया है, और सब ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। आपको बका दें दिल्ली में बस मार्शल कई दिनों से परमानेंट होने की मांग कर रहे थे।
- 21 Dec 2024 9:18 AM IST
एनईसी बैठक की अध्यक्षता करेंगे केंद्रीय गहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शनिवार 21 दिसंबर 2024 को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में आयोजित एनईसी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उत्तर पूर्वी परिषद के 72वें पूर्ण सत्र के मौके पर बैठक हो रही है। मीटिंग का सत्र प्रज्ञा भवन में आयोजित किया जाएगा। एनईसी की मीटिंग में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सभी 8 राज्यों के राज्यपाल, सीएम और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। गृह मंत्री की दो दिवसीय यात्रा के चलते अगरतला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है।
- 21 Dec 2024 9:13 AM IST
गैस टैंकर हादसे में मरने वालों की संख्या 14 तक पहुंची
राजस्थान के जयपुर में बीते दिन शुक्रवार को हुए गैस टैंकर हादसे में मरने वालों की संख्या 14 तक पहुंच गई है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में कई लोग घायल हो गए थे, जिनकी हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक 13 लोगों की एसएमएस अस्पताल और 1की जयपुरिया अस्पताल में मौत हुई है। गैस टैंकर हादसे में करीब 35 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक हो गईं हैं। जबकि 44 लोग आग में बुरी तरह से झुलस गए, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
- 21 Dec 2024 9:07 AM IST
पीएम मोदी का दो दिवसीय कुवैत दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय दौरे पर कुवैत जा रहे हैं। ये पहला मौका है जब 43 साल बाद कोई भारतीय पीएम कुवैत दौरे पर जा रहा है। पीएम मोदी 21 और 22 दिसंबर को कुवैत दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी का दौरा कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के बुलावे पर है। आपको बता दें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भारत की ओर से आखिरी बार साल 1981 में 43 साल पहले कुवैत का दौरा किया था।
- 21 Dec 2024 8:57 AM IST
राजस्थान के जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग आज
जीएसटी काउंसिल की जैसलमेर में मीटिंग आज, हेल्थ इंश्योरेंस पर GST घटाने को लेकर हो सकता है फैसला। ये GST काउंसिल की 55वीं बैठक है, जो आज 21 दिसंबर को होने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मीटिंग में 148 वस्तुओं पर जीएसटी दर में बदलाव की संभावना है। ऐसे में इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ सकता है। स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसियों पर जीएसटी की दर कटौती की जा सकती है, जबकि महंगी घड़ियों, जूतों और कपड़ों पर जीएसटी टैक्स बढ़ सकता है। बैठक में एयरलाइन ईंधन (एटीएफ) पर जीएसटी लगाने पर भी विचार किया जा सकता है।
- 21 Dec 2024 8:50 AM IST
दोपहर 3 बजे तेजा खेड़ा में होगा पूर्व सीएम चौटाला का अंतिम संस्कार
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का पार्थिव शरीर तेजा खेड़ा लाया गया। आज दोपहर 3 बजे तेजा खेड़ा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
- 21 Dec 2024 8:42 AM IST
नेपाल में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर भूकंप की 4.8 तीव्रता
नेपाल में शनिवार 21 दिसंबर की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 तीव्रता बताई गई है। भारतीय समयानुसार भूकंप 3:59 बजे आया। भूकंप का केंद्र जुम्ला जिले में 10 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि भूकंप से किसी भी प्रकार के जान मान हानी की जानकारी नहीं मिली है। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी और यह भी बताया कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था। USGS के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जुम्ला जिले में था।
- 21 Dec 2024 8:36 AM IST
क्राइम ब्रांच करेगी संसद में हुए धक्का-मुक्की मामले की जांच
संसद में हुए धक्का मुक्की की जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी। आप को बता दें इस मामले में कांग्रेस और बीजेपी सांसदों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए एफआईआर की है। दोनों ही एफआईआर में क्राइम ब्रांच जांच करेगी। बीजेपी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया गया है। जांच टीम घटना की सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो की जांच करेगी। साथ ही सांसदों के बयान दर्ज करेगी। जांच टीम घटना स्थल पर सीन रिक्रिएट भी कर सकती है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने बीजेपी सांसदों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का देने और एससीएसटी एक्ट के तहत आरोप लगाए है।
Created On :   21 Dec 2024 7:59 AM IST