Breaking News: आज की बड़ी खबरें 18 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 18 March 2025 12:12 PM IST
महाकुंभ पर पीएम मोदी
महाकुंभ के सफल आयोजन पर पीएम मोदी ने सबका धन्यवाद किया है।
- 18 March 2025 12:07 PM IST
पीएम मोदी का लोकसभा में अभिभाषण
लोकसभा में महाकुंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभिभाषण दे रहे हैं।
- 18 March 2025 12:02 PM IST
सुप्रीम कोर्ट में पूजा खेडकर की सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में पूजा खेडकर की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई है।
- 18 March 2025 11:53 AM IST
ईवीएम से चुनाव कराने वाली याचिका खारिज
दिल्ली बार एसोसिएशन चुनाव को EVM से कराए जाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
- 18 March 2025 11:43 AM IST
सीमा हैदर वापस से बनीं मां, ग्रेटर नोएडा में दिया बेटी को जन्म
पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर ने मंगलवार सुबह ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। यह जानकारी उनके अधिवक्ता डॉ. ए.पी. सिंह ने साझा की। उन्होंने बताया कि सुबह 4 बजे सीमा और सचिन मीणा के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है। मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं, और डिलीवरी नॉर्मल रही।
- 18 March 2025 11:30 AM IST
नोएडा डार्क स्पॉट्स, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, ईवी चार्जिंग के अलावा अन्य मुद्दों पर हुई समीक्षा बैठक
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा प्राधिकरण के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की गई थी। इस बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में शहर के विकास एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इनमें डार्क स्पॉट्स को कम करने के निर्देश दिए गए हैं।
- 18 March 2025 11:20 AM IST
राहुल गांधी ने न्यूजीलैंड के पीएम से मुलाकात की
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन से मुलाकात की है।
- 18 March 2025 11:15 AM IST
कई शहरों में बदल गए ईंधन के रेट
आज आंध्र प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल 08 पैसे और डीजल 07 पैसे बढ़कर क्रमश: 109.71 रुपए और 97.54 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं असम में पेट्रोल 05 पैसे और डीजल 06 पैसे महंगा होकर क्रमश: 98.33 रुपए और 89.56 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, गुजरात में पेट्रोल और डीजल 03-03 पैसे कम होकर क्रमश: 94.77 रुपए और 90.44 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
- 18 March 2025 11:10 AM IST
व्यापारी से 80 लाख की लूट
दिल्ली के चांदनी चौक में गन प्वाइंट पर फायरिंग कर व्यापारी से 80 लाख की लूट की खबर है।
- 18 March 2025 11:05 AM IST
ईडी ने लालू यादव को किया तलब
जमीन के बदले नौकरी मामले में RJD सुप्रीमो लालू यादव को ED ने पूछताछ के लिए तलब किया है।
Created On :   18 March 2025 7:58 AM IST