Breaking News: आज की बड़ी खबरें 18 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 18 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
18 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 18 Dec 2024 4:35 PM IST

    ऋत्विक भौमिक ने की नसीरुद्दीन शाह की तारीफ, कहा- बिना दिखावे के लोगों से मिलते हैं

    अभिनेता ऋत्विक भौमिक अपने हालिया रिलीज शो 'बंदिश बैंडिट्स' के दूसरे सीजन को लेकर उत्साहित हैं। अभिनेता ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल 'डिजिटल कमेंट्री' से बात की, जिसमें वह नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते नजर आए।

    अभिनेता ने कहा, "एक समय था जब हम उनके साथ मजाक करते थे कि 'सर, यहां बहुत सारे बच्चे हैं और हम सब आपसे डरते हैं। प्लीज यहां पर ऐसे मत बैठो आप। उन्हें देखकर पूरा क्रू फुसफुसाता था कि सर यहां पर हैं इसलिए सेट पर शांति से रहो या शोर मत करो। हम उनसे इतना डरते थे कि कहते थे ऐसा मत करो, वैसा मत करो।“

  • 18 Dec 2024 4:30 PM IST

    मरेगांव में जंगली हाथियों के साथ अब बाघ और भालू का भी आतंक

    गड़चिरोली वनविभाग के तहत आने वाले पोर्ला वन परिक्षेत्र में पिछले 15 दिनों से जंगली हाथियों का विचरण शुरू है। इस दौरान तीन दिनों से हाथियों का झुंड मरेगांव परिसर में होकर इस क्षेत्र में अब जंगली हाथियों के साथ बाघ और भालू का आतंक भी बढ़ने लगा है जिसके कारण खेत में काम करने वाले किसानों समेत आम नागरिकों में भयपूर्ण माहौल है। दिनभर जंगल में आराम करने वाले रात होते ही किसानों के खेत में पहंुचकर सूखाने के लिए रखी गयी धान की फसल को उजाड़ने लगे हैं।

  • 18 Dec 2024 4:27 PM IST

    महाकुंभ 2025 शाही स्नान में शामिल होंगी ममता कुलकर्णी, लगाएंगी डुबकी

    हाल ही में 25 साल बाद भारत लौटीं बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी महाकुंभ में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर बताया कि वह शाही स्नान में शाम‍िल होंगी और गंगा में डुबकी लगाएंगी।

    सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली अभिनेत्री ममता ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें वह शाही स्नान और महाकुंभ के बारे में बात करती नजर आईं। क्लिप में अभिनेत्री कहती नजर आईं, “नमस्ते दोस्तों, शुभ प्रभात, मैं कल दुबई वापस जा रही हूं और जनवरी में मैं कुंभ मेले में शामिल होने के लिए आऊंगी। मैं इलाहाबाद में शाही स्नान करने और डुबकी लगाने के लिए वापस आऊंगी। तब तक आप सभी अपना ख्याल रखिए। मैं अपने सभी प्रशंसकों की आभारी हूं जिन्होंने मुझे ढेरों प्यार दिया और मुझे इतना प्यार देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।”

  • 18 Dec 2024 4:22 PM IST

    अमित शाह के बयान के खिलाफ 'आप' करेगी प्रदर्शन

    आंबेडकर पर अमित शाह के बयान के खिलाफ सड़क पर उतरेगी AAP, केजरीवाल भी होंगे प्रदर्शन में शामिल

  • 18 Dec 2024 4:16 PM IST

    अश्विन ने स्पिन गेंदबाजी की परंपरा को अगले स्तर पर पहुंचाया- हरभजन सिंह

    रविचंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने पर क्रिकेट के दिग्गजों ने प्रतिक्रिया दी है, जिन्होंने उनके शानदार करियर और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दौरान स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और सैयद किरमानी ने अश्विन के शानदार सफर, उनकी सामरिक प्रतिभा और खेल के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक के रूप में उनके द्वारा छोड़ी गई विरासत पर बात की।

  • 18 Dec 2024 4:08 PM IST

    टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में 2034 तक पैदा होंगी 61 लाख से ज्यादा नौकरियां रिपोर्ट

    टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में 2034 तक 61 लाख से ज्यादा नए रोजगार के अवसर पैदा हो सकते हैं। यह जानकारी बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई। कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) और ईवाई द्वारा 18वें वार्षिक सीआईआई पर्यटन शिखर सम्मेलन में जारी व्हाइट पेपर के मुताबिक, कोविड-19 महामारी से उत्पन्न समस्याओं के बावजूद भी घरेलू पर्यटन के बल पर यह क्षेत्र में मजबूती से उभर रहा है।

  • 18 Dec 2024 4:02 PM IST

    अंडमान और निकोबार द्वीपों का नाम हमारे नायकों पर रखने से आने वाली पीढ़ियां रखेंगी याद- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि अंडमान और निकोबार के द्वीपों का नाम हमारे नायकों के नाम पर रखना यह सुनिश्चित करने का एक तरीका है कि राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को आने वाली पीढ़ियां याद रखें।

    पत्रकार शिव अरूर की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए गए पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "अंडमान और निकोबार में द्वीपों का नाम हमारे नायकों के नाम पर रखना यह सुनिश्चित करने का एक तरीका है कि राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाए। यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और उन प्रतिष्ठित हस्तियों की स्मृति को संरक्षित करने के प्रयास का भी हिस्सा है, जिन्होंने हमारे देश पर एक अमिट छाप छोड़ी है।"

  • 18 Dec 2024 3:57 PM IST

    Satna News: प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के पहुंचने के बाद यातायात हुआ बहाल

    शासकीय कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को छात्राओं ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य गेट में तालाबंदी की और वहीं प्रदर्शन पर बैठ गए। घंटों चले इस प्रदर्शन के चलते महाविद्यालय से हॉस्पिटल जाने वाला मार्ग बाधित रहा। इस जाम में मरीज को लेकर आ रही एंबुलेंस भी करीब डेढ़ घंटे फंसी रही। सैकड़ों की संख्या में मौजूद छात्राओं ने पूरा रोड जाम कर रखा था, वहीं कॉलेज में चल रही सीसी परीक्षा में भी छात्राओं को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था। उग्र होते प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर एसडीएम राहुल सिलाडिया, सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान और शहर के तीनों थानों के टीआई बल सहित मौके पर पहुंच गए।

  • 18 Dec 2024 3:55 PM IST

    ईयर एंडर 2024 'अकाय' से 'इलई' तक, चर्चा में बने रहे सेलेब्स के बच्चों के नाम

    साल 2024 का अंतिम महीना चल रहा है और नया साल दस्तक देने को तैयार है। ये साल कई मीठी-कड़वी यादों से भरा रहा। इस साल कई सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया तो कई सितारों के घर किलकारी गूंजी। इस साल माता-पिता बने कलाकारों ने अपनों बच्चों का नाम भी एकदम अलग हटकर रखा, जो कि सोशल मीडिया पर छाया रहा और सुर्खियों में बना रहा। लिस्ट में दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की बेटी 'दुआ' से लेकर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बेटे 'अकाय' का नाम भी शामिल है।

  • 18 Dec 2024 3:50 PM IST

    राजस्थान में बम फटने से दो सैनिक शहीद

    राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है। बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेज में तोप अभ्यास के दौरान जोरदार विस्फोट होने से बड़ा हादसा हो गया है। इस घटना में एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरे सैनिक की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई है। बताया जा रहा है कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप में चार्ली सेंटर पर यह हादसा हुआ है। इस घटना के तुरंत बाद घायल एक सैनिक को सूरतगढ़ के मिल्ट्री हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। लेकिन, उपचार के समय उसने दम तोड़ दिया था।  

Created On :   18 Dec 2024 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story