Breaking News: आज की बड़ी खबरें 17 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 17 Jan 2025 11:16 AM IST
सैफ अली खान अटैक मामला
सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स बांद्रा रेलवे स्टेशन पर आया नजर
- 17 Jan 2025 10:55 AM IST
केजरीवाल ने पीएम को लिखा खत
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए मेट्रो किराए में 50% सब्सिडी देने की मांग की है।
- 17 Jan 2025 10:37 AM IST
लद्दाख में बर्फ को हटाने का काम जारी
लद्दाख के कारगिल में जोजिला दर्रे पर बर्फ हटाई जा रही है।
- 17 Jan 2025 10:30 AM IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा जारी करेगी संकल्प पत्र
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा आज संकल्प पत्र जारी करेगी। दोपहर 2 बजे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा संकल्प पत्र जारी करेंगे। माना जा रहा है कि बीजेपी इस संकल्प पत्र में कई मुफ्त योजनाओं का ऐलान भी कर सकती है। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र तैयार करने में जनता की सक्रिय भागीदारी को अहमियत दी है और इसके लिए एक व्यापक अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगे गए थे, और करीब 1,04,322 लोगों ने अपनी राय दी।
- 17 Jan 2025 10:24 AM IST
पूनावाला ने साधा कांग्रेस पर निशाना
भारतीय जनता पार्टी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति ऐसी हो चुकी है कि वो समाजवादी पार्टी के साथ 'सिचुएशनशिप' में है। INDI गठबंधन एक 'सिचुएशनशिप' बन चुकी है। हाथ से हाथ तो मिला लिया लेकिन दिल से दिल नहीं मिला। राहुल गांधी और कांग्रेस के प्रति एक अविश्वास प्रस्ताव पहले जनता पारित करती है, फिर इनके घटक दल पारित करते हैं। समाजवादी पार्टी ने इन्हें(कांग्रेस) दिल्ली में छोड़ दिया है।
- 17 Jan 2025 10:14 AM IST
इजरायल ने उस स्थल पर किया हवाई हमला जहां बंधक रखा गया हमास
हमास की सैन्य शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने दावा किया कि इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में उस स्थान पर बमबारी की है, जहां एक इजरायली बंदी को रखा गया था, जिसे आगामी कैदी विनिमय के पहले चरण में रिहा किया जाना था।
- 17 Jan 2025 9:55 AM IST
विवादों में फिल्म 'इमरजेंसी'
अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज हो गई है। इसको लेकर अमृतसर के एसएचओ बलजिंदर सिंह औलख ने कहा कि एसजीपीसी की तरफ से कॉल आई थी कि 'इमरजेंसी' फिल्म नहीं लगनी चाहिए। हमने सिनेमा हॉल के मैनेजर से बात हुई है, उन्होंने बताया कि उनके यहां 'इमरजेंसी' फिल्म का कोई शो नहीं है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई है।
- 17 Jan 2025 9:45 AM IST
राहुल गांधी देर रात एम्स पहुंचे; मरीजों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं, कहा- 'केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों नाकाम'
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देर रात इलाज के लिए इंतजार कर रहे मरीजों से मिलने के लिए दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रही हैं
Created On :   17 Jan 2025 8:00 AM IST