Breaking News: आज की बड़ी खबरें-16 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 16 Jan 2025 12:07 PM IST
Saif Ali Khan Attacked
एनटीआर से लेकर पूजा भट्ट तक तमाम सेलेब्स ने सैफ पर हमले की करी निंदा
- 16 Jan 2025 11:59 AM IST
सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर IFTDA के अध्यक्ष अशोक पंडित की प्रतिक्रिया
अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा, फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के साथ जो घटना हुई, वो काफी निंदनीय है। IFTDA इस हमले की निंदा करता है। मुझे लगता है कि मुंबई पुलिस जल्द कार्रवाई करेगी। हम कामना करते हैं कि सैफ अली खान जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
- 16 Jan 2025 11:48 AM IST
सैफ अली खान से मिलने पहुंचे इब्राहिम और सारा
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान लीलावती अस्पताल पहुंचे जहां उनके पिता और अभिनेता सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में घुसपैठिए द्वारा हमला किए जाने के बाद भर्ती कराया गया है।
- 16 Jan 2025 11:37 AM IST
हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने क्या कहा?
कोई एक खास बात नहीं है। कोई खास खतरा नहीं, कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं और कोई बड़ा निजी मुद्दा नहीं। किसी ने एक बार मुझसे कहा था कि एक निश्चित समय पर एक सफल करियर एक स्वार्थी काम बन जाता है। अब मुझे अपने आप में कुछ सहजता महसूस हुई है, शायद मेरे जीवन में पहली बार। उन्होंने आगे कहा कि शायद मैं यह सब हमेशा के लिए कर सकता था, लेकिन मुझे पहले खुद को कुछ हद तक नरक से गुजरना पड़ा। तीव्रता और ध्यान बाकी दुनिया और उन लोगों को खोने की कीमत पर आया है जिनकी मुझे परवाह है। अब मैं हिंडनब को अपने जीवन का एक अध्याय मानता हूं, ना कि एक केंद्रीय चीज जो मुझे परिभाषित (Define) करती है।
- 16 Jan 2025 11:30 AM IST
हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी बंद होने पर बीजेपी प्रवक्ता की प्रतिक्रिया
हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी के बंद होने पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कंपनी की रिपोर्ट के खिलाफ बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट एक सुपारी ली गई थी, किस तरह से भारत के आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाया जाए। भारत में आर्थिक आतंकवाद फैलाने के लिए ये सुनियोजित ढंग से स्पॉन्सर्ड, मैनिपुलेटेड रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी। आज राहुल गांधी से सवाल है कि हिंडनबर्ग ने ताला बंद कर दिया, आप अपना प्रोपेगेंडा कब बंद करेंगे। ये कोई संयोग है या सोचा समझा प्रयोग है या सोरोस के द्वारा स्पॉन्सर्ड उद्योग है।
- 16 Jan 2025 11:22 AM IST
'हिंडनबर्ग रिसर्च' कंपनी बंद
'हिंडनबर्ग रिसर्च' कंपनी के संस्थापक नाथन एंडरसन ने कंपनी को बंद करने का एलान किया।
- 16 Jan 2025 11:16 AM IST
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे और बारिश के कारण 29 ट्रेनें लेट
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को घने कोहरे और हल्की बारिश की वजह से यातायात प्रभावित हुआ, जिसके कारण 29 ट्रेनें देरी से चलीं और कई उड़ानों पर भी इसका असर देखने को मिला। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है, जिसमें पूरे दिन घना कोहरा और हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है।
- 16 Jan 2025 11:00 AM IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म, बीजेपी उम्मीदवार ने साधा केजरीवाल पर निशाना
रोहिणी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर लोग अब विश्वास नहीं कर रहे हैं। उन्होंने लोगों के साथ विश्वासघात किया है और लोग अपने को ठगा हुआ मान रहे हैं इसलिए आज दिल्ली में माहौल बदला हुआ है। AAP घबराई हुई है।
- 16 Jan 2025 10:47 AM IST
सोना 80 हजार के पार पहुंचा, चांदी की चमक भी बढ़ी
भारतीय सर्राफा बाजार में काफी दिनों के बाद सोना-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। शादी सीजन शुरू होने के साथ ही सप्ताह के चौथे दिन (16 जनवरी 2025, गुरुवार) सोना (Gold) 80 हजार प्रति 10 ग्राम के पार जा पहुंचा है। वहीं चांदी (Silver) का रेट भी 93,500 प्रति किलोग्राम हो गया है।
- 16 Jan 2025 10:29 AM IST
सैफ के घर पहुंची मुंबई पुलिस
चाकू से हमले के बाद सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पहुंची मुंबई पुलिस
Created On :   16 Jan 2025 8:00 AM IST