Breaking News: आज की बड़ी खबरें-16 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 16 Jan 2025 7:57 PM IST
Shahdol News: अनूपपुर से बाहर के जिलों में भेजे जा रहे घटिया चावल
अनूपपुर जिले से एनएफएसए एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लिए बाहर के जिलों में होने वाली फोर्टिफाईड चावल की आपूर्ति अत्यंत खराब स्तर का की जा रहाी है। मप्र के सागर, मुरैना, रायसेन आदि जिलों ने खराब चावल का भंडारण करने से स्पष्ट मना कर दिया है। लगातार की जा रही खराब चावल आपूर्ति को लेकर कई जिलों ने अपने गोदामों में रखने से मना करने और पत्राचार किए जाने के बावजूद अनूपपुर जिले के नान द्वारा सुधार नहीं आ रहा है।
- 16 Jan 2025 7:56 PM IST
Shahdol News: डीन की गाड़ी का गेट खोलने 5 किलोमीटर दूर मेडिकल कॉलेज से कलेक्ट्रेट आता है गार्ड
तस्वीर कलेक्ट्रेट परिसर पर बुधवार दोपहर 3.28 बजे की है, जब शासकीय बिरसामुंडा चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. जीबी रामटेके एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेस अटेंड कर मेडिकल कॉलेज जाने के लिए गाड़ी में बैठ रहे हैं। यहां गाड़ी का गेट खोल रहे गार्ड अवधेष यादव हैं जो इस काम के लिए दोपहर 2 बजे अपने दोपहिया वाहन से 5 किलोमीटर की दूरी तय कर मेडिकल कॉलेज से कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं।
- 16 Jan 2025 7:55 PM IST
Chhindwara News: कनेक्शन के लिए किसान से मांगी रिश्वत, 6 हजार लेते उपयंत्री, बाबू ट्रेप
उमरानाला एमपीईबी कार्यालय में बुधवार को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उपयंत्री सहित बाबू को ट्रेप किया। बिजली कनेक्शन के ऐवज में दोनों आरोपियों द्वारा 10 हजार की रिश्वत किसान से मांगी जा रही थी। जिसकी शिकायत पीडि़त किसान ने जबलपुर लोकायुक्त पुलिस में की थी।
- 16 Jan 2025 7:51 PM IST
बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों से हुई मुठभेड़
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कुल 12 नक्सलियों की मौत हो गई।
- 16 Jan 2025 7:45 PM IST
Chhindwara News: हथियार बंद फिल्डरों की सुरक्षा में जमी थी फड़, खिलाड़ी बनकर पहुंची पुलिस
माहुलझिर थाना क्षेत्र में तीन जिलों की बार्डर पर तंबू के अंदर जमी जुआ फड़ जमी थी। खिलाडिय़ों के लिए तरह-तरह के व्यंजन, शराब रखी गई थी। ठंड से बचने अलाव और कंबल भी उपलब्ध कराए गए थे। पहाडिय़ों के बीच जंगल में यह नजारा देख पुलिस भी हक्की-बक्की रह गई। लाखों रुपए दांव पर लगे थे। 7 किलोमीटर के रेडियस में हथियारबंद फिल्डर सुरक्षा में तैनात थे।
- 16 Jan 2025 7:38 PM IST
महाकुंभ में बना विश्व रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में इन दिनों 144 सालों बाद आने वाले महाकुंभ का पर्व मनाया जा रहा है। इस दौरान वहां एक विश्व रिकॉर्ड बन गया है। दरअसल, महाकुंभ में दुनिया का सबसे बड़ा और भव्य महामृत्युंजय यंत्र स्थापित किया गया है।
- 16 Jan 2025 7:25 PM IST
सीजफायर के बाद इजरायल ने हमास पर किया हमला
हमास के सिविल डिफेंस एजेंसी के मुताबिक, इजरायल ने उनपर सीजफायर की घोषणा के बाद गुरुवार को हवाई हमला किया है। इस इजरायली हवाई हमले में 73 फिलिस्तीनियों की जान जाने की खबर सामने आई है।
- 16 Jan 2025 7:13 PM IST
सैफ अली खान अटैक मामला: हमलावर ने मेड को बंधक बनाकर मांगे थे रुपये
सैफ अली खान के घर घुसे हमलावर ने मेड को बंधक बनाकर रुपये मांगे थे।
- 16 Jan 2025 7:02 PM IST
सैफ पर हुए हमले पर सामने आया सपा चीफ की प्रतीक्रिया
बॉलिवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद सपा चीफ अखिलेश यादव ने अपनी प्रतीक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "सैफ अली खान स्वस्थ्य रहें, उनका इलाज अच्छा हो। क्या कारण है और किस कारण से ये घटना हुई इसकी जानकारी मुझे नहीं है तो मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन इस तरह की घटना किसी बड़े व्यक्ति के साथ नहीं होनी चाहिए।"
- 16 Jan 2025 6:52 PM IST
फिर चोटिल हुए पोप फ्रांसिस
कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस एक दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। वेटिकन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह सांता मार्टा हाउस में पोप फ्रांसिस गिर पड़े जिसकी वजह से उनकी दाहिनी बांह चोटिल हो गई है। हालांकि, उन्हें फ्रैक्चर नहीं हुआ।
Created On :   16 Jan 2025 8:00 AM IST