Breaking News: आज की बड़ी खबरें-12 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 12 Jan 2025 2:53 PM IST
दिल्ली विधानसभा के बीच कांग्रेस का बड़ा ऐलान
कांग्रेस ने आज अपनी तीसरी गारंटी की घोषणा की है। ये घोषणा युवाओं के लिए की गई है। जिसका नाम 'युवा उड़ान योजना' है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि, अगर उनकी सरकार बनती है तो, बेरोजगार युवाओं को एप्रेंटिसशिप के रूप में 8500 रुपए तक देने की घोषणा की है।
- 12 Jan 2025 2:34 PM IST
हमास के साथ बंधक समझौते के लिए कतर पहुंचेगा इजरायल का प्रतिनिधिमंडल
गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों की रिहाई के लिए हमास के साथ समझौते को आगे बढ़ाने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल को कतर की राजधानी दोहा रवाना होने का निर्देश दिया है।
- 12 Jan 2025 2:26 PM IST
अंगोला में पैर पसार रहा हैजा, 170 मामले आए सामने, 15 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अंगोला में स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे तक हैजा के 170 मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में हैजा से तीन मौत और 51 नए मामले देखने को मिले। यह प्रकोप अब राजधानी प्रांत लुआंडा में दो अतिरिक्त नगर पालिकाओं में फैल गया है।
- 12 Jan 2025 2:15 PM IST
लोकसभा स्पीकर ओम प्रकाश बिड़ला ने किया लंदन में बीएपीएस नेस्डन मंदिर का किया दौरा
लोकसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश बिड़ला ने लंदन के प्रसिद्ध बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर का दौरा किया। इसे नेस्डन मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। ओम बिड़ला की 11 जनवरी की यह यात्रा उनके आधिकारिक यूके दौरे का हिस्सा थी, जो हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर लिंडसे हॉयल के निमंत्रण पर आयोजित हुई थी।
- 12 Jan 2025 2:01 PM IST
महाकुंभ को लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर साधा निशाना
यूपी के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर सियासत तेज हो रही है। इस बीच विपक्षी नेताओं के बयान पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने निशाना साधा। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि विपक्ष मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया है।
- 12 Jan 2025 1:54 PM IST
भारत की अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार, महाकुंभ में 4 लाख करोड़ से ज्यादा होगा व्यापार
प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर सोमवार से शुरू होने वाले महाकुंभ से भारत की अर्थव्यवस्था को बड़ा बूस्ट मिल सकता है। इंडस्ट्री के अनुमानों के मुताबिक, इस महाकुंभ में 4 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक का व्यापार हो सकता है। इससे देश की नॉमिनल और रियल जीडीपी एक प्रतिशत से भी अधिक बढ़ सकती है।
- 12 Jan 2025 1:47 PM IST
भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा का दावा, नई दिल्ली सीट से चुनाव हार रहे अरविंद केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को 29 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है। लिस्ट में कपिल मिश्रा का भी नाम है, जिन्हें करावल नगर विधानसभा से टिकट दिया गया है। टिकट मिलने पर उन्होंने खुशी जताते हुए दावा किया कि उनकी जीत पक्की है।
- 12 Jan 2025 1:34 PM IST
हमास के साथ बंधक समझौते के लिए कतर जाएगा इजरायली प्रतिनिधिमंडल
गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों की रिहाई के लिए हमास के साथ समझौते को आगे बढ़ाने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल को कतर की राजधानी दोहा रवाना होने का निर्देश दिया है।
- 12 Jan 2025 1:06 PM IST
केजरीवाल का बीजेपी पर निशाना
केजरीवाल ने कहा-मुझे कोई दिक्कत नहीं है, पर अमित शाह ने जिस तरह से झुग्गी वालों को गुमराह करने की कोशिश की, उसको साफ करने आज मैं यहां आया हूं। अमित शाह कह रहे हैं कि जहां झुग्गी वहां मकान, पर मकान किसके लिए. इनके दोस्त के मकान या बिल्डरों के मकान। इनके दोस्त कौन हैं, ये पूरी दुनिया जाने हैं।
- 12 Jan 2025 12:56 PM IST
झुग्गियों पर सियासत, केजरीवाल ने बीजेपी पर किया प्रहार
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- बीजेपी को झुग्गी वालों से प्यार नहीं है. उन्हें झुग्गीवालों की जमीन से प्यार है।
Created On :   12 Jan 2025 8:00 AM IST