Breaking News: आज की बड़ी खबरें 11 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 11 March 2025 11:46 AM IST
अबू आजमी ने छत्रपति संभाजी महाराज को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि दी
मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने पर विवादों में घिरे समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी ने मंगलवार को छत्रपति संभाजी महाराज को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
- 11 March 2025 11:37 AM IST
रांची शहर में स्कॉर्पियो ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत, तीन घायल
रांची शहर के कोकर में मंगलवार तड़के तीन बजे एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए रिम्स में दाखिल कराया गया है।
- 11 March 2025 11:30 AM IST
राजस्थान के नागौर में दो बड़े सड़क हादसे बस पलटने से तीन छात्रों की मौत, खींवसर में चार की गई जान
राजस्थान के नागौर जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुमित चौधरी ने बताया कि पहला हादसा मंगलवार सुबह हुआ, जब छात्रों से भरी एक बस पलट गई। यह बस चंडीगढ़ से जोधपुर कैंपिंग के लिए जा रही थी। इस दुर्घटना में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें हाई सेंटर जोधपुर रेफर किया गया है।
- 11 March 2025 11:06 AM IST
तमिलनाडु में किसानों का आंदोलन
तमिलनाडु के किसान संगठन एमएसपी को कानूनी रूप देने की मांग को लेकर 19 मार्च को तेनकासी में करेंगे आंदोलन
- 11 March 2025 11:01 AM IST
प्रधानमंत्री मोदी का मॉरीशस में बिहारी परंपरा और लोकगीत से हुआ स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपनी दो दिन की यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे, जहां उनका स्वागत बड़े धूमधाम से किया गया। राजधानी पोर्ट लुईस में एक अनूठी सांस्कृतिक परंपरा का उदाहरण देखने को मिला, जब बिहारी परंपरा के तहत महिलाओं के एक दल ने पारंपरिक लोकगीत गाकर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।
- 11 March 2025 10:55 AM IST
झारखंड
गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर, NTPC डीजीएम मर्डर केस में सामने आया था नाम
- 11 March 2025 10:40 AM IST
एक्ट्रेस अदिति शर्मा पर आरोप
शादी के चार महीने बाद अब तलाक लेने जा रही टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा, 'पति' ने लगाए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप
- 11 March 2025 10:37 AM IST
दिल्ली के आनंद विहार में झुग्गी में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत
दिल्ली के आनंद विहार इलाके में झुग्गी-झोपड़ी में आग लगने से तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। यह घटना बीती रात की बताई जा रही है, जहां करीब दो बजे आग लग गई। जानकारी के अनुसार, डीडीए की खाली जमीन पर झुग्गी बनी हुई थी।
- 11 March 2025 10:30 AM IST
प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस पहुंचने के बाद ओबेरॉय होटल में की लोगों से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपनी दो दिन की यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे। उनका स्वागत मॉरीशस के सर सीवसागर रामगुलाम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य रूप से किया गया। भारतीय प्रधानमंत्री के आगमन के बाद स्थानीय लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उत्सुक थे। हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जहां भारतीय समुदाय के सदस्य और अधिकारी मौजूद थे। इसके बाद, पीएम मोदी ओबेरॉय होटल पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने होटल में मौजूद लोगों से हाथ मिलाया और उनके साथ बातचीत की।
Created On :   11 March 2025 7:54 AM IST