Breaking News: आज की बड़ी खबरें 11 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 11 March 2025 4:04 PM IST
'मेरे कोच ने मुझे 'पहले डिफेंस' सीखने को कहा था पंत
भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को उनकी अपरंपरागत खेल शैली और सहजता से छक्के मारने के कौशल के लिए व्यापक रूप से सराहा जाता है, लेकिन अपने शुरुआती क्रिकेट के दिनों में उन्हें अपने तत्कालीन कोच तारक सिन्हा द्वारा रक्षात्मक खेल सीखने के लिए मजबूर किया गया था।
- 11 March 2025 3:55 PM IST
दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति यून को पद से हटाने की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने शुरू की भूख हड़ताल
दक्षिण कोरिया के विपक्षी दलों के कुछ सांसदों ने मंगलवार को भूख हड़ताल शुरू कर दी। इन्होंने राष्ट्रपति यून सूक योल को उनके पद से आधिकारिक रूप से हटाने के लिए संवैधानिक न्यायालय से फैसला सुनाए जाने की मांग की है।
- 11 March 2025 3:46 PM IST
'यह संयोग है या प्रयोग', ईडी की छापेमारी पर बोले भूपेश बघेल
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के भिलाई के पदुम नगर इलाके में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की थी। कांग्रेस नेता ने मंगलवार को इसे लेकर भाजपा पर हमला बोला।
- 11 March 2025 3:37 PM IST
गिरिराज सिंह का तेजस्वी यादव के बयान को लेकर आया पलटवार
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के बयान को लेकर उन पर हमला बोला है। उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को अहंकारी बताते हुए कहा कि वह लालू यादव के बेटे हैं और यही उनकी ख्याति है।
- 11 March 2025 3:16 PM IST
मॉरिशस पहुंचने के बाद भोजपुरी अंदाज में नजर आए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह मॉरीशस पहुंचे, जहां उनका खास अंदाज में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पीएम मोदी के स्वागत में पारंपरिक भोजपुरी म्यूजिक ग्रुप 'गीत गवई' का शानदार प्रदर्शन किया गया। महिलाओं ने उनके सामने भोजपुरी में लोकगीत गाकर उनके स्वागत को और खास बना दिया।
- 11 March 2025 2:59 PM IST
सीएम योगी ने की सफाई कर्मचारियों पर फूलों की बारिश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया और उन पर पुष्पवर्षा भी की। सीएम योगी ने सफाई कर्मचारियों को नींव का पत्थर बताते हुए कहा कि इन्होंने स्वच्छ महाकुंभ के संदेश को साकार किया है। महाकुंभ ने आस्था को आर्थिकी के साथ जोड़ने के बड़े अभियान को आगे बढ़ाया है।
- 11 March 2025 2:49 PM IST
ऋषभ पंत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद खुशी जताते हुए बताया बचपन का सपना
दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद, भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खुलासा किया कि बचपन से ही उनका एक ही सपना था कि वे भारत के लिए खेलें, जो कड़ी मेहनत और लगन के बाद 2017 में साकार हुआ।
- 11 March 2025 2:35 PM IST
'द कश्मीर फाइल्स' ने किया परेशान तो 'द दिल्ली फाइल्स' उड़ा देगी नींद
कश्मीरी पंडितों के विस्थापन की कहानी को पर्दे पर उतारकर सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को तीन साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन का मिशन इन फिल्मों के जरिए इतिहास के सच को सामने लाना है।
- 11 March 2025 2:20 PM IST
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की 150वीं टेस्ट एनिवर्सरी मनाने के लिए एमसीजी में डे-नाइट मैच
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट की 150वीं वर्षगांठ मनाने के लिए मार्च 2027 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में डे-नाइट टेस्ट खेलेंगे, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
- 11 March 2025 2:12 PM IST
आईपीएल 2025 के पहले हाफ में नहीं होंगे मयंक यादव
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2025 के पहले हाफ से बाहर रहेंगे।
Created On :   11 March 2025 7:54 AM IST