Breaking News: आज की बड़ी खबरें 10 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 10 March 2025 11:56 AM IST
सीधी से मुंडन कराने मैहर जा रहे परिवार के वाहन की ट्रक से टक्कर, 7 की मौत
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मुंडन करने जा रहे परिवार के वाहन और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है जबकि 14 लोग घायल हुए हैं, इनमें से सात की हालत गंभीर बनी हुई है।
- 10 March 2025 11:52 AM IST
भूपेश बघेल के आवास पर ईडी की छापेमारी को लेकर पवन खेड़ा ने भाजपा को घेरा
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के भिलाई के पदुम नगर इलाके में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के आवास पर छापेमारी की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने ईडी की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर निशाना साधा।
- 10 March 2025 11:45 AM IST
प्रयागराज
संभल की शाही मस्जिद की पुताई से जुड़े मामले पर 12 मार्च को सुनवाई
- 10 March 2025 11:30 AM IST
नई दिल्ली
AAP दफ्तर में 12 बजे पदाधिकारियों की बैठक, शामिल होंगे जिलाध्यक्ष और फ्रंटल अध्यक्ष
- 10 March 2025 11:21 AM IST
लंदन की नई विकास योजना में भारत बना टॉप निवेशक
लंदन की महत्वाकांक्षी नई 'विकास योजना' में भारत लीडिंग इन्वेस्टर के रूप में उभरा है। इस योजना का उद्देश्य शहर की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना और 27 बिलियन पाउंड ज्यादा टैक्स जुटाना है।
- 10 March 2025 11:10 AM IST
थेप्पल उत्सवम फेस्टिवल
कांचीपुरम वरदराज पेरुमल मंदिर में थेप्पल उत्सवम फेस्टिवल बड़े उत्साह के साथ मनाया गया
- 10 March 2025 11:06 AM IST
इंदौर भारतीय टीम की जीत के जश्न के दौरान महू में हिंसा
मध्य प्रदेश के इंदौर में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न मनाने के दौरान हिंसा एक मामला भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद लोगों पर पथराव किया गया और गाड़ियों तथा दुकानों को आग लगा दी गई। जिसमें चार लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।
- 10 March 2025 11:01 AM IST
जल्द ‘नो एंट्री 2’ लेकर आ रहे अनीस बज्मी, कॉमेडी-ड्रामा पर दिया अपडेट
दर्शक अनीस बज्मी की कॉमेडी-ड्रामा ‘नो एंट्री 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म निर्माता ने सीक्वल के बारे में बात की।जब अनीस बज्मी से पूछा गया कि फिल्म सिनेमाघरों में कब तक रिलीज हो जाएगी तब उन्होंने बताया, "अभी इसमें समय लगेगा क्योंकि मुझे फिल्म की कहानी लिखने में लगभग 2 से 3 महीने लगेंगे। इसके बाद ही हम फिल्म शुरू कर पाएंगे।"
- 10 March 2025 10:56 AM IST
पीएम मोदी ने सीएम उमर अब्दुल्ला को दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का आज जन्मदिन है। वह अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम उमर अब्दुल्ला को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी।
Created On :   10 March 2025 7:50 AM IST