Breaking News: आज की बड़ी खबरें 10 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 10 Jan 2025 7:04 PM IST
सम्मानित होंगे जय शाह
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व सचिव और आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह को बीसीसीआई सम्मानित करने वाली है। दरअसल, ये सम्मान उन्हें खेल के विकास में योगदान करने के लिए दिया जाएगा।
- 10 Jan 2025 6:54 PM IST
झारखंड में बालू माफियाओं ने पुलिस को खदेड़ा
झारखंड के चाईबासा जिले से खबर सामने आई है। दरअसल, जिले में मौजूद संगम में बालू माफियाओं ने पुलिस को खदेड़ दिया है।
- 10 Jan 2025 6:53 PM IST
Satna News: 63 हजार के नशीले सिरप के साथ आरोपी बंदी
सिटी कोतवाली पुलिस ने नशीले सिरप की बड़ी खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार सुबह मुखबिर की सूचना पर जमुना कॉलोनी-डालीबाबा में मैदान के पास दबिश देकर एक युवक को पकड़ लिया गया, जिसकी पहचान करन पुत्र राजेश चौधरी 28 वर्ष, निवासी बजरहा टोला, के रूप में की गई।
- 10 Jan 2025 6:52 PM IST
Satna News: 7 पेटी शराब की तस्करी पर आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
नागौद पुलिस ने 35 हजार की देशी शराब की तस्करी कर रहे युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि गुरुवार को पेट्रोलिंग के दौरान पिथौराबाद से श्यामनगर के बीच बन रही सडक़ पर लालपुर मोड़ के पास एक व्यक्ति दो बोरियां लिए नजर आया, जो पुलिस जीप को देखते ही भागने लगा।
- 10 Jan 2025 6:52 PM IST
Satna News: एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात बदमाश ने 18 हजार उड़ाए
उचेहरा थाना क्षेत्र के मढऊ निवासी युवक का एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात बदमाश ने बैंक अकाउंट से 18 हजार रुपए निकाल लिए, जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रजनीश कुशवाहा का खाता एसबीआई की उचेहरा ब्रांच में संचालित है, जिसका एटीएम कार्ड भी उसने जारी करा रखा है।
- 10 Jan 2025 6:51 PM IST
Satna News: जीजा-साला अपहरण कांड के मास्टरमाइंड समेत 2 आरोपी पन्ना में गिरफ्तार
जमीन का सौदा करने के बहाने इंजीनियर और उसके साले को मैहर जिले के अमरपाटन ले जाकर अगवा करने के बाद 2 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में फरार चल रहे मास्टरमाइंड समेत 2 आरोपी पन्ना जिले के अमानगंज में पकड़े गए हैं। इनके 3 साथी पहले ही गिरफ्तार होकर जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।
- 10 Jan 2025 6:51 PM IST
Satna News: युवक को खुदकुशी के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में फरार 10 हजार का इनामी एजेंट पकड़ाया
युवक को खुदकुशी के लिए मजबूर कर देने के आरोप में नामजद किए गए 10 हजार के इनामी आरोपी को जिले की कोलगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि मोहन्ना निवासी रंजीत पुत्र पंचम लाल चौधरी, ने बजाज फाइनेंस कंपनी से एक लाख रुपए का पर्सनल लोन मंजूर कराया था, जिसकी किस्त वह लगातार दे रहा था, मगर आर्थिक दिक्कतों के चलते नवंबर और दिसंबर 2024 में पैसे भरने से चूक गया।
- 10 Jan 2025 6:50 PM IST
Satna News: अवैध असलहे के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े 2 बाइक सवार
पशु तस्कर गिरोह से संबंध रखने वाले दो बदमाशों को बरौंधा पुलिस ने रेकी के दौरान अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से कट्टा, कारतूस और बाइक जब्त की गई है।
- 10 Jan 2025 6:50 PM IST
Satna News: ससुराल के लिए निकले बाइक सवार की गांव के पास मिली लाश
मझगवां थाना क्षेत्र के कडिय़न से ससुराल के लिए निकले युवक की लाश दो दिन बाद घने जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लाला पुत्र राजा मवासी 26 वर्ष, निवासी कडिय़न, बीते 7 जनवरी को बाइक लेकर एक परिचित के साथ ससुराल मोहकमगढ़ जाने के लिए निकला था, तब से उसकी कोई खबर नहीं थी।
- 10 Jan 2025 6:46 PM IST
जम्मू में लॉन्च हुआ आरटीआई पोर्टल
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्लाह ने पारदर्शिता के लिए आरटीआई पोर्टल लॉन्च कर दिया है।
Created On :   10 Jan 2025 8:01 AM IST