Breaking News: आज की बड़ी खबरें 1 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 2 Jan 2025 1:50 AM IST
शरद पवार और अजित पवार आएंगे साथ! महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में हलचल तेज
साल 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने बंपर जीत दर्ज करके सत्ता में बरकरार रही है। इसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महायुति सरकार चलाई जा रही है। इस बीच महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में सूबे में चाचा भतीजे को लेकर अटकलों का बाजार गरम हो गया है। माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम अजित और शरद पवार के बीच जल्द ही सुलह हो सकती है। पवार के एनसीपी और शरद पवार की एनसीपी एक साथ आ सकते हैं। दरअसल, इस बारे में अजित पवार की माता आशाताई के बयान से चाचा भतीजे के बाद एक साथ आने की चर्चाएं तेज हो गई है।
- 2 Jan 2025 12:50 AM IST
सिडनी में इतिहास रचेंगे जसप्रीत बुमराह, 52 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से महज इतने विकेट दूर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं। अब सिडनी में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी मुकाबले में उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। दरअसल, बुमराह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन सकते हैं। इसके लिए उन्हें 6 विकेट लेने की ओर आवश्यकता है।
- 2 Jan 2025 12:31 AM IST
कैलिफोर्निया में छात्रों को होमवर्क का तनाव कम करने के लिए लागू हुआ नया कानून
अमेरिका के कैलिफोर्निया में बुधवार को छात्रों पर होमवर्क के मानसिक तनाव को कम करने लिए एक नया कानून लागू किया गया। इस कानून का लक्ष्य छात्रों के होमवर्क के तनाव को कम करना है। यह नियम गवर्नर 1 जनवरी 2025 से प्रभावी किया गया है। इस कानून को गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने सितंबर 2024 में मंजूरी दी थी।
- 2 Jan 2025 12:18 AM IST
भोपाल से यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे की शिफ्टिंग हुई शुरू
भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे की 40 साल बाद शिफ्टिंग शुरू हो गई है। बुधवार रात करीब 9 बजे कचरे से भरे 12 कंटेनर 337 मीट्रिक टन कचरा लेकर पीथमपुर रवाना हो गए हैं। इसके लिए भोपाल से पीथमपुर के बीच 250 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। साथ ही सुरक्षा के लिए 100 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
- 2 Jan 2025 12:05 AM IST
दौसा जिले में टाइगर का आतंक, ड्रोन की मदद से की जा रही तलाशी
दौसा जिले में कल एक टाइगर घुस गया और उसने सुबह कुछ ग्रामीणों को घायल कर दिया। ASP लोकेश सोनवाल ने कहा, "वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे...हमने लोगों से अपने घरों में रहने को कहा है। वन विभाग द्वारा उसको ट्रैंकुलाइज करने की कार्रवाई की जा रही है...ड्रोन की मदद से भी तलाशी की जा रही है।"
- 1 Jan 2025 11:42 PM IST
'आम लोग मेरे पास आते हैं, मैं उनकी बात सुनता हूं', - 'मुख्यमंत्री समीपेशु' कार्यक्रम पर बोले त्रिपुरा सीएम
'मुख्यमंत्री समीपेशु' कार्यक्रम पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, "मुख्यमंत्री समीपेशु, यह नाम मैंने दिया है और पूरे त्रिपुरा से लोग इस कार्यक्रम में आते हैं। हर हफ्ते, बुधवार को सुबह 11 बजे से, मैं उनकी बात सुनता हूं। वे अपनी समस्याओं के बारे में बताते हैं और मैं उनकी समस्या को हल करने के लिए काम करता हूं। यह कार्यक्रम 2023 में शुरू किया गया था।"
- 1 Jan 2025 11:24 PM IST
31 दिसंबर की रात नोएडा में पुलिस की सख्त कार्रवाई, कई गाड़ियां को किया जब्त, चालान काटे
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 31 दिसंबर की रात तीनों जोन में अभियान चलाकर खुले में शराब पीने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। कुल 674 वाहनों का चालान करते हुए 43 वाहन सीज भी किए गए।
- 1 Jan 2025 10:55 PM IST
डिजिटलाइजेशन सुशासन की दिशा में ठोस कदम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि डिजिटलाइजेशन सुशासन की दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश सरकार लगातार अपनी सारी व्यवस्थाओं को ऑनलाइन करना चाहती है। हमने अपनी सरकार के सभी कार्यों की योजनाओं को लेकर सभी विभागों का तालमेल कराने के लिए डिजिटलाइजेशन का अभियान चलाया हुआ है...मैं मानता हूं कि यह सुशासन की दिशा में एक ठोस कदम है।"
- 1 Jan 2025 10:40 PM IST
मथुरा में कार के रौंदने से महिला श्रद्धालु की मौत
उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार को एक अनियंत्रित कार ने पैदल परिक्रमा कर रही महिला श्रद्धालु को रौंद दिया है जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र स्थित राधाकुंड बाईपास की है। काफी देर तक कार के नीचे महिला श्रद्धालु फंसी रही और काफी दूर तक कार उसे घसीटकर ले गई। कार चालक मौके से फरार हो गया।
- 1 Jan 2025 9:51 PM IST
जिंदगी की जंग हारी चेतना, डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
बीते कुछ सालों से भारत में खुले बोरवेल में गिरने से कई मासूमों ने अपनी जान गंवा दी हैं। राजस्थान के कोटपुतली में भी यही हुआ। यहां बोरवेल में गिरी तीन साल की मासूम चेतना जिंदगी की जंग हार गई। बुधवार को 220 घंटे बाद रेस्क्यू टीम ने उसे बाहर निकाला और तुरंत हॉस्पिटल ले गई। जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कोटपुतली के बीडीएम अस्पताल में चल रहा है।
Created On :   1 Jan 2025 8:00 AM IST