Breaking News: आज की बड़ी खबरें 09 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 9 Jan 2025 12:53 PM IST
छत्तीसगढ़
सुकमा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, कई नक्सलियों को घेरा
- 9 Jan 2025 12:47 PM IST
22 जनवरी से शुरु होगी रोहित-कोहली के गैरमौजूदगी में इंग्लिश टीम के खिलाफ पहली सीरीज
इस साल सबसे पहले भारतीय टीम का अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड से सामना होगा जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और टी-20 इंटरनेशनल में भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम का आईसीसी के किसी भी फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टक्कर होने वाली है। टी-20 इंटरनेशनल से उनके रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम की कमान तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं।
- 9 Jan 2025 12:41 PM IST
देवा ट्रेलर अपडेट
शाहिद कपूर की 'देवा' के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी। इसे 'यूए 16+' रेटिंग मिली है और लंबाई 2 मिनट और 22 सेकंड है।
- 9 Jan 2025 12:35 PM IST
केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। उन्होंने पीएम से दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल करने की मांग की है।
- 9 Jan 2025 12:27 PM IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव 'आप' ने दिल्ली में लगवाए होर्डिंग्स, बीजेपी से पूछा सीएम का नाम
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर होर्डिंग्स लगवाए हैं, जिसमें भाजपा से मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सवाल पूछा गया है। साथ ही उसे गाली-गलौज पार्टी भी बताया है।
- 9 Jan 2025 12:19 PM IST
छत्तीसगढ़ के सुकमा पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। दरअसल, गुरुवार 9 जनवरी को वहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली है।
- 9 Jan 2025 12:09 PM IST
जर्स का 'सिरी डेटा' किसी को नहीं बेचा, हमेशा प्राइवेसी को दी प्राथमिकता एप्पल
टेक कंपनी एप्पल ने गुरुवार को कहा कि कंपनी ने कभी भी मार्केटिंग प्रोफाइल बनाने के लिए सिरी डेटा का इस्तेमाल नहीं किया। कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि उसने यूजर के 'सिरी डेटा' को विज्ञापन उद्देश्यों के लिए भी कभी किसी को नहीं बेचा। बीते हफ्ते, टेक दिग्गज ने एक क्लास-एक्शन लॉ सूट से निपटने के लिए 95 मिलियन डॉलर का भुगतान किया था। कंपनी पर आरोप था कि एप्पल ने सिरी के साथ यूजर की प्राइवेट बातों को रिकॉर्ड किया है और विज्ञापनदाताओं जैसे तीसरे पक्ष को यूजर की यह रिकॉर्डिंग्स उपलब्ध करवाई है।
- 9 Jan 2025 12:00 PM IST
सीएम योगी, मोहन चरण माझी और मोहन यादव ने दी विदेश मंत्री जयशंकर को जन्मदिन की बधाई
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के 70वें जन्मदिन पर बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने विदेश मंत्री के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की।
- 9 Jan 2025 11:56 AM IST
भुवनेश्वर दौरे पर पीएम मोदी
'भविष्य युद्ध में नहीं, बुद्ध में है', भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बोले PM मोदी
- 9 Jan 2025 11:47 AM IST
अमेरिका लॉस एंजिल्स के जंगलों की भयानक आग 10 हजार एकड़ में फैली, 5 की मौत
अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले काउंटी लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग अब और भयानक रुप ले लिया है। इससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। इस आग से 1,100 इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं।
Created On :   9 Jan 2025 8:00 AM IST