Breaking News: आज की बड़ी खबरें 07 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 7 Jan 2025 10:41 AM IST
पटना में पुलिस की मुठभेड़
बिहार की राजधानी पटना में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई है। जिसमें 2 बदमाश ढेर हो गए हैं।
- 7 Jan 2025 10:32 AM IST
सीएम विष्णु हुए दंतेवाड़ा के लिए रवाना
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर से दंतेवाड़ा के लिए रवाना हुए। जहां कल बीजापुर में नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट में DRG के 8 जवान और उनके चालक ने अपने प्राणों का बलिदान दिया।
- 7 Jan 2025 10:27 AM IST
नहीं रहे आलोक चटर्जी
रंगमंच के दिग्गज एक्टर आलोक चटर्जी का मंगलवार (7 जनवरी) को निधन हो गया है।
- 7 Jan 2025 10:24 AM IST
ट्रंप की जीत पर मुहर
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत पर मुहर लग गई है।
- 7 Jan 2025 10:20 AM IST
असम के कोयला खदान में फंसे मजदूर
असम के दीमा हसाओ जिले में सोमवार (7 जनवरी) को तीन सौ फीट गहरी कोयला खदान में अचानक पानी भर गया है। खदान में लगभग 15 मजदूर फंसे होने की जानकारी है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
- 7 Jan 2025 10:18 AM IST
भूकंप के झटके
तिब्बत में भूकंप से भारी नुकसान, भारत, नेपाल, बांग्लादेश और भूटान के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए
- 7 Jan 2025 10:07 AM IST
HMPV वायरस
बेंगलुरु और गुजरात के बाद महाराष्ट्र में HMPV वायरस की एंट्री, देश में अब तक कुल 7 मामले
- 7 Jan 2025 10:00 AM IST
बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 331 अंक उछला, निफ्टी 23750 के पार
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (07 जनवरी 2025, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 331.27 अंक यानि कि 0.42 प्रतिशत बढ़कर 78,296.26 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 136.75 अंक यानि कि 0.58 प्रतिशत बढ़कर 23,752.80 के स्तर पर खुला।
- 7 Jan 2025 9:52 AM IST
लेबनानी प्रधानमंत्री ने अमेरिका से कहा, संघर्ष विराम समझौते का लगातार उल्लंघन कर रहा इजरायल
लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने आरोप लगाया है कि इजरायल संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है और उसे ये तुरंत बंद करना चाहिए। मिकाती ने सोमवार को अमेरिकी दूत अमोस होचस्टीन के साथ बैठक के दौरान संघर्ष विराम उल्लंघन, दक्षिणी शहरों पर चल रहे हमलों, घरों और सुविधाओं के व्यवस्थित विनाश और लेबनानी हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का जिक्र करते हुए इसे तुरंत रोकने की मांग दोहराई।
- 7 Jan 2025 9:44 AM IST
'भारतपोल' पोर्टल', जिसे इंटरपोल की तर्ज पर किया तैयार, गृह मंत्री आज करेंगे उद्घाटन
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा विकसित 'भारतपोल पोर्टल' का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर अमित शाह, सीबीआई अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे।
Created On :   7 Jan 2025 8:00 AM IST