राष्ट्रीय: बम निरोधक दस्ता पहुंचा सोनीपत रेलवे स्टेशन, यात्रियों के सामानों की जांच
सोनीपत, 24 अगस्त (आईएएनएस)। रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी के बीच सोनीपत रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यहां पर सुरक्षा के लिहाज से चेकिंंग अभियान चलाया गया। शनिवार को स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ जवानों के अलावा स्थानीय थाना पुलिस के कर्मचारियों समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान बम निरोधक दस्ता और स्निफर डॉग्स ने यात्रियों के सामानों की चेकिंंग की। बता दें कि पूर्व में मुंबई के रेलवे स्टेशन व पंजाब के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
ज्ञात हो कि हाल ही में भारतीय चुनाव आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा की है। ऐसे में प्रदेश की सुरक्षा के साथ ही साथ रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के जवानों ने सोनीपत रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
सोनीपत रेलवे स्टेशन दिल्ली से निकट है, ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जा रही है। जांच के दौरान स्टेशन पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
सोनीपत जीआरपी थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि सोनीपत रेलवे स्टेशन पर बम निरोधक दस्ते के साथ आज चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Aug 2024 4:43 PM IST