बॉलीवुड: बॉलीवुड हस्तियों ने बढ़ाया विनेश फोगाट का हौसला, कहा- तुम चैंपियन थी, हो और रहोगी!

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। दरअसल, उनका वजन 50 किलो से करीब 100 ग्राम ज्यादा था, जिसके चलते उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया। इस पर फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। दरअसल, उनका वजन 50 किलो से करीब 100 ग्राम ज्यादा था, जिसके चलते उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया। इस पर फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन के एक पोस्ट में लिखा, "यह दिल तोड़ने वाली खबर है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो विनेश फोगाट ने गोल्ड से भी कहीं आगे तक की अपनी पहचान बना ली है।"

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "मैं कल्पना नहीं कर सकती कि आप (विनेश फोगाट) अभी कैसा महसूस कर रही होंगी, और मुझे नहीं पता कि क्या कहना है, सिवाय इसके कि तुम चैंपियन थी, हो और हमेशा रहोगी!!!''

स्वरा भास्कर ने अपने एक्स पोस्ट को लेकर लिखा: ''इस 100 ग्राम ज्यादा वजन वाली कहानी पर किस-किस को विश्वास हो रहा है???''

अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में विनेश की एक तस्वीर शेयर की, और कैप्शन में लिखा, "विनेश, लोग इस एहसास को समझने की सिर्फ कोशिश कर सकते हैं कि आप कितनी निराश होंगी, लेकिन फिर भी पूरी तरह से समझ नहीं पा रहे होंगे। पर आप ये जान लें कि हम सभी को आप पर और आपने जो इस खेल के लिए किया, उस पर बहुत गर्व है। आप हमेशा एक चैंपियन हैं और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रहेंगी। अपना साहस बनाए रखें।"

आलिया भट्ट ने इमोशनल नोट लिखा, "विनेश फोगट आप पूरे देश के लिए एक प्रेरणा हैं। कोई भी आपकी ताकत को नहीं छीन सकता, कोई भी आपके साहस को नहीं छीन सकता और कोई भी उन कठिनाइयों को नहीं छीन सकता, जिनसे गुजरकर आपने इतिहास रचा है।''

''आज हम आपके साथ हैं। आप गोल्ड हैं, आप आयरन हैं और आप स्टील हैं! कोई भी आपसे इसे नहीं छीन सकता! आप चैंपियन हैं! आप जैसा कोई नहीं है।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Aug 2024 12:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story