राष्ट्रीय: एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुईं पूर्व महिला सांसद संघमित्रा, धोखाधड़ी से दूसरी शादी करने का आरोप
लखनऊ, 30 जुलाई (आईएएनएस)। स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और पूर्व सांसद संघमित्रा 30 जुलाई को एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुईं। उन पर पहली शादी छुपाकर धोखाधड़ी से दूसरी शादी करने का आरोप है।
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बदायूं की पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुईं। अदालत ने संघमित्रा के खिलाफ वारंट जारी किया था। पूर्व महिला सांसद पर पहली शादी छुपाकर दूसरी शादी करने का आरोप लगा है। एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद को 12 अगस्त के लिए जमानत दे दी है।
बता दें कि दीपक कुमार की शादी तीन जनवरी 2019 को संघमित्रा मौर्य से हुई थी। उनका आरोप है कि शादी के समय संघमित्रा के पिता ने बताया कि संघमित्रा मौर्य का पहले पति से तलाक हो चुका है, लेकिन ये बाद में 2021 में हुआ। इसी मामले में मंगलवार को संघमित्रा मौर्य कोर्ट में पेश हुईं।
अदालत ने पूर्व सांसद को 50-50 हजार रुपये की दो जमानत राशि जमा करने का आदेश दिया है और अगली सुनवाई के लिए 12 अगस्त की तारीख तय की है। इसमें उनको व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 July 2024 11:57 PM IST