राजनीति: विदेशी एजेंसियों के लिए टूल की तरह काम कर रहे हैं राहुल गांधी अमित मालवीय

नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्ववर्ती जो बाइडेन प्रशासन पर भारत में आम चुनाव को प्रभावित करने के आरोप के बाद भारतीय जनता पार्टी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर विदेशी एजेंसियों के लिए टूल की तरह काम करने का आरोप लगाया है।
अमित मालवीय ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी का एक पुराना वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष भारत के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं। यह वीडियो मार्च 2023 का है, जिसमें वह लंदन में एक साक्षात्कार में बोल रहे हैं।
राहुल गांधी कह रहे हैं, "आश्चर्यजनक बात यह है कि लोकतंत्र के तथाकथित रक्षक, जिनमें अमेरिका और यूरोपीय देश शामिल हैं, इस बात से अनभिज्ञ दिखते हैं कि लोकतांत्रिक मॉडल का एक बड़ा हिस्सा खतरे में है, और यह वास्तविक समस्या है। हम विपक्ष में उस लड़ाई को लड़ रहे हैं और यह सिर्फ भारत की लड़ाई नहीं है, यह उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण लड़ाई है।"
भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी इस इंटरव्यू में अमेरिका और यूरोपीय देशों से भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, "वह (राहुल गांधी) भारत के रणनीतिक और भू-राजनीतिक हितों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने वाले वैश्विक नेटवर्कों के अनुरूप काम कर रहे हैं और विदेशी एजेंसियों के लिए एक टूल बन गए हैं।"
अमित मालवीय ने लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की पुष्टि की है कि वास्तव में भारत के चुनाव को प्रभावित करने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह किसी और को सत्ता में लाने की कोशिश की गई थी।
इसके साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो वीडियो साझा किए हैं। एक में वह एक परिवार विशेष पर विदेशी शक्तियों को भारत में दखल देने के लिए उकसाने और दूसरे में विदेश ताकतों पर भारत के चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगा रहे हैं।
अमित मालवीय ने 6 मई 2024 का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें पीएम मोदी एक निजी टेलीविजन चैनल को साक्षात्कार दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं देख रहा हूं कि पूरी दुनिया भारत के चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है, जो कि उनको नहीं करना चाहिए। वे अपनी राय नहीं रख रहे हैं, अपनी टिप्पणी नहीं कर रहे हैं, वे प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भारत में प्रभावित नहीं कर पाएंगे।"
पीएम मोदी का दूसरा वीडियो 7 मई 2023 का है। कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "यह परिवार खुले तौर पर भारत में राजनीति को प्रभावित करने के लिए विदेशी शक्तियों को दखल देने के लिए उकसाते हैं। ये लोग कैसे गुप्त रूप से भारत को पसंद न करने वाले विदेशी राजनयिकों के साथ गुप्त रूप से मिलते हैं। अब देश को इन सारी बातों का पता है। ये ऐसे काम करते हैं, जिससे बार-बार भारत की संप्रभुता का अपमान होता है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Feb 2025 6:04 PM IST