राजनीति: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं करवाना चाहती है बीजेपी विकार रसूल वानी
जम्मू, 11 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 जुलाई को हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए। जवानों की शहादत के बाद अब इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस पार्टी ने आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। इसके साथ ही कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप भी लगाए।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने कहा कि पिछले तीन सालों में लगभग 42 से अधिक जवान शहीद हुए हैं। हमें इसका बहुत दुख है। तीन दिन पहले ही एक आतंकी हमला हुआ, जिसमें हमारे पांच जवान शहीद हुए और छह घायल हो गए। आखिर बीजेपी सरकार क्या चाहती है। जो लोग आतंकवाद के खिलाफ सड़कों पर आकर पुतले जलाते थे, लेकिन अब पूरे हिंदुस्तान में ढोल बजा रहे हैं कि हमने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म कर दिया।
उन्होंने आगे कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद खत्म हो गया होता तो कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी और अमित शाह का आभार व्यक्त करते, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है और रोजाना हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। हमें इस बात का दुख है और कांग्रेस को चिंता है कि जम्मू-कश्मीर के हालात दुरुस्त होने चाहिए। इसलिए हम चाहते हैं कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करे और ये भी बताए कि आतंकवाद को रोकने के लिए सरकार क्या करने वाली है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने बीजेपी पर आरोप लगाया और कहा कि वह जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं करवाना चाहती है। इसी के चलते जम्मू कश्मीर में नए हथकंडे अपनाने की कोशिश की जा रही है। आम जनता के साथ-साथ अब सुरक्षा कर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं और अमरनाथ यात्रा भी चल रही है। सरकार का फर्ज है कि चुनाव को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाए। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को भी मजबूत किया जाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 July 2024 4:06 PM IST