बॉलीवुड: एक्टर सैफ अली खान को वेस्टर्न पोएट्री से है लगाव, बोले- पिता को पसंद थे फैज और गालिब
मुंबई, 15 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें वो अपने उन दिनों का जिक्र कर रहे हैं जब कविताओं की फंतासी दुनिया में समय बिताना अच्छा लगता था।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक पुराने वीडियो में एक्टर अपनी रुचियों के बारे में बात कर रहे हैं।
सैफ ने कहा कि उन्होंने वेस्टर्न पोएट्री को खूब पढ़ा है। इस क्लिप की खास बात एक्टर का बेलौस अंदाज है। सवालों का ऐसा जवाब देते दिख रहे हैं कि वहां बैठे लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
उन्होंने कहा, 'फैज और गालिब। नहीं, मैं बकवास कर रहा हूं। मेरी दादी उन्हें पढ़ती थीं और मेरे पिता उन्हें पढ़ते हैं। क्या ये उम्र इन चीजों को पढ़ने की है? नहीं, मैंने बहुत सारी वेस्टर्न पोएट्री पढ़ी हैं। चूंकि मैं वहां पढ़ रहा था, तो मैं क्या कर सकता था? लेकिन मेरे पिता कहते हैं कि फैज एक बेहतरीन कवि हैं और अगर आप पढ़ने जाएं, तो कुरान भी एक बेहतरीन कविता है।'
उन्होंने आगे बताया, 'जब मैं शूटिंग नहीं करता, तो मुझे कई चीजों में दिलचस्पी होती है। मैं गिटार और गाने बजाता हूं। कंप्यूटर गेम, इंटरनेट पर सर्फिंग, किताबें पढ़ता हूं और फिल्में देखता हूं। मैं बॉम्बे जिमखाना जाता हूं। वहां सब कुछ होता है। मुझे टारगेट शूटिंग में बहुत दिलचस्पी है। वर्ली में, मैं यह बहुत अच्छी चीज करता हूं। और घर पर मुझे कंप्यूटर, किताबें, इन सभी चीजों में दिलचस्पी है।'
एक्टर ने यह भी बताया कि उन्हें किस तरह की फिल्में देखना पसंद है। उन्होंने कहा, 'द गॉडफादर' जैसी कई विदेशी फिल्में हैं। लेकिन विदेशी फिल्में हिंदी फिल्मों से इतनी अलग हैं कि उनकी तुलना करने का कोई मतलब नहीं है। एक समय था जब मैं सोचता था कि मुझे यह फिल्म बनानी चाहिए। लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाया। क्योंकि, वास्तव में, नायकों के बोलने का तरीका बदल गया है, जैसे कोई आम आदमी सड़क पर बोलता है।
उन्होंने कहा, 'अगर आपका किरदार इस तरह बोलेगा तो हर कोई ध्यान से सुनेगा। हॉलीवुड फिल्मों की खास बात यह है कि वे अच्छी तरह लिखी जाती हैं। हर फिल्म में अलग-अलग डायलॉग होते हैं। हम सालों से एक ही तरह के संवाद बोलते आ रहे हैं। आज की दुनिया में यह बदल रहा है और स्वाभाविक रूप से लोग इसकी सराहना कर रहे हैं।'
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Nov 2024 4:32 AM GMT