राष्ट्रीय: ‘आप’ ने बीबी त्यागी को थमाया टिकट तो खुशी से फूले नहीं समाए कांग्रेस कार्यकर्ता

‘आप’ ने बीबी त्यागी को थमाया टिकट तो खुशी से फूले नहीं समाए कांग्रेस कार्यकर्ता
आम आदमी पार्टी ने लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से बीबी त्यागी को चुनावी मैदान में उतारा है। वो हाल ही में भाजपा से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने उन्हें टिकट थमाए जाने पर खुशी जताई है।

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी ने लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से बीबी त्यागी को चुनावी मैदान में उतारा है। वो हाल ही में भाजपा से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने उन्हें टिकट थमाए जाने पर खुशी जताई है।

दीपक मंडल ने कहा, “जैसे ही हमें पता लगा कि इस सीट से बीबी त्यागी को चुनावी मैदान में उतारा गया तो हम बहुत खुश हुए। यह बहुत ही अच्छे आदमी हैं। इन्होंने हमेशा ही अच्छा काम किया है। आप किसी से भी इनके बारे में पूछेंगे तो सब यही कहेंगे कि ये बहुत ही अच्छे आदमी हैं। इनकी छवि काफी अच्छी है। हम तो यही चाह रहे थे कि त्यागी जी को टिकट मिले और उन्हें मिल भी गया।”

वीके सिन्हा ने कहा, “बीबी त्यागी बहुत ही सुलझे हुए आदमी हैं। वो लोगों के बीच में जाकर काम करने वाले आदमी हैं। वैसे तो मैं कांग्रेस में हूं। लेकिन, यकीन मानिए इनके व्यवहार ने मुझे व्यक्तिगत तौर पर इतना प्रभावित किया है कि मैंने अब इनका समर्थन करने का फैसला किया है।”

ओपी शर्मा ने कहा, “बीबी त्यागी को टिकट मिला है। हम इसका स्वागत करते हैं। मैं कांग्रेस में हूं। लेकिन, मैंने इसका समर्थन करने का फैसला किया है। इसकी वजह यह है कि जब कभी-भी मैं इनके पास कोई भी काम कराने के लिए गया, तो इन्होंने कभी मुझे मना नहीं किया। अब हम इनका समर्थन करने जा रहे हैं, तो इसकी वजह इनका मृदुल व्यवहार है। इन्होंने हमेशा ही जनता के हितों को तवज्जो दी है।”

बलजीत सिंह ने कहा, “पार्टी ने यह बहुत ही अच्छा निर्णय लिया है। इन्हें इससे पहले भी टिकट मिल चुका है। इन्होंने हमेशा ही अच्छा काम किया है। त्यागी जी ने हमेशा से ही जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने पर बल दिया है। त्यागी जी के चुनाव जीतने से हमारे यहां के लोगों को बहुत फायदा होगा।”

सूरज सिंह जाट ने कहा, “मैं वैसे तो कांग्रेस में हूं। मेरा आज भी दिल कांग्रेसी ही है। लेकिन, मैंने जब देखा कि आम आदमी पार्टी दिल से काम कर रही है, तो मैंने इस पार्टी का समर्थन करने का फैसला किया है। बीबी त्यागी को हम 102 फीसदी जिताएंगे। हम सभी बीबी त्यागी जी के साथ खड़े हैं। बीबी त्यागी की जीत मतलब हमारी जीत है। हमारे लिए मुद्दा सिर्फ और सिर्फ बीबी त्यागी को विजयी बनाना है।”

सुरेश कुमार ने कहा, “बीबी त्यागी सामाजिक कार्यकर्ता पहले से ही रहे हैं और जिस पार्टी में वो शामिल हुए हैं, उस पर किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि अगर वो चुनाव जीतकर आते हैं, तो वो जनता के हितों को लेकर काम करेंगे।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Nov 2024 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story