राष्ट्रीय: 'मामा के घर' पर नेता प्रतिपक्ष की नजर
भोपाल, 24 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास को 'मामा के घर' के तौर पर पहचाना जाता है। अब इस मामा के घर पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की नजर है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस आवास को आवंटित करने का आग्रह किया है।
दरअसल, राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर शिवराज सिंह चौहान 18 साल तक रहे और अब वे 74 बंगला क्षेत्र में बी. 8-9 में निवासरत हैं। बी 8-9 दो बंगले थे, जिन्हें मिलाकर एक बंगला बनाया गया है।
इस आवास को पूर्व मुख्यमंत्री ने 'मामा का घर' नाम दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक पत्र लिखकर बी-9 आवास आवंटित करने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि शासकीय आवास क्रमांक बी-9 मध्य प्रदेश के आदिवासी वर्ग की पहली महिला उपमुख्यमंत्री जमुना देवी को नेता प्रतिपक्ष होने के नाते वर्षों आवंटित रहा है। वह आदिवासी समुदाय की नेता होने के साथ-साथ मेरी बुआ भी थी और बचपन से ही इस बी-9 शासकीय आवास में मैंने उनको दिन-रात प्रदेश के सर्वहारा वर्ग की सेवा में जुटे देखा है। भावनात्मक रूप से मेरा इस शासकीय आवास से लगाव भी है।
उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मुझे उक्त शासकीय आवास आवंटित किया जाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Jan 2024 10:19 PM IST