क्रिकेट: आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा, 'उम्मीद है भारत बाकी मैचों में भी ऐसा ही खेल जारी रखेगा'
नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया पर 295 रनों की शानदार जीत के साथ भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस बीच, आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने टीम की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि टीम सीरीज के बाकी मैचों में भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेगी।
चौथे दिन कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को 238 रनों पर समेट कर एक बड़ी जीत दर्ज की।
एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में अपने अगले चार टेस्ट मैचों में से तीन में जीत भारत को अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह दिलाएगी।
धूमल ने जेद्दा से आईएएनएस को फोन पर बताया, "जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पर्थ में टीम इंडिया की यह अविश्वसनीय जीत है। उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया। विराट कोहली ने शानदार वापसी की। मुझे उम्मीद है कि वह अगले मैचों में भी इसी तरह खेलना जारी रखेंगे।"
जेद्दा में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी हो रही है। पर्थ स्टेडियम में मिली जीत भारत की ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में रनों के अंतर के मामले में सबसे बड़ी जीत है। बुमराह ने मैच में आठ विकेट लिए, जिसमें पहली पारी के पांच विकेट भी शामिल हैं।
वह एशिया के दूसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने अपनी टीम को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत दिलाई है। इससे पहले 2008 में अनिल कुंबले ने ऐसा किया था।
धूमल ने आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, "आईपीएल नीलामी शानदार चल रही है। यह फ्रेंचाइजियों के लिए लीग के लिए एक अच्छी संतुलित टीम बनाने का अवसर है। दस टीमें अगले तीन साल के लिए अपनी टीमें बनाएंगी। हम एक शानदार आईपीएल की उम्मीद कर रहे हैं।"
इससे पहले नीलामी के पहले दिन ऋषभ पंत (27 करोड़ रुपये) और श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपये) की बोली पाकर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Nov 2024 4:43 PM IST