राष्ट्रीय: कर्नाटक सीएम, गृह मंत्री को ईमेल से मिली रामेश्वरम कैफे जैसे विस्फोट की धमकी
बेंगलुरु, 5 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक सरकार को मंगलवार को ईमेल के जरिए बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हाल ही में हुए विस्फोट की तर्ज पर सिलसिलेवार बम विस्फोटों की धमकी मिली है।
धमकी भरा मेल कर्नाटक सीएम, डिप्टी सीएम, गृह मंत्री और बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर के आधिकारिक ईमेल पर भेजा गया है।
सूत्रों के अनुसार, ईमेल भेजने वाले शख्स ने 25 लाख डॉलर की फिरौती मांगी है। ईमेल में कहा गया है अगर मांग पूरी नहीं की गई तो बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों पर रामेश्वरम कैफे जैसे सिलसिलेवार विस्फोट किए जाएंगे।
हाल ही में कैफे में हुए फिस्फोट के मद्देनजर पुलिस विभाग ने इस धमकी को गंभीरता से लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बेंगलुरु शहर पुलिस विभाग की विशेष शाखा सीसीबी ने धमकी भरे ईमेल के संबंध में खुद संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की है। इसके बाद जांच का जिम्मा संभाल लिया है।
धमकी, ईमेल आईडी 10786progongmail.com से भेजकर दी गई है और आगे की जांच जारी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 March 2024 8:38 PM IST