राष्ट्रीय: बंगाल कांग्रेस नेता ने ममता बनर्जी को लेकर केंद्रीय नेतृत्व पर उठाए सवाल
कोलकाता, 28 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल कांग्रेस नेता ने रविवार को तृणमूल और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ संबंधों को लेकर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल उठाया।
कांग्रेस नेता कौस्तव बागची ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, ''राहुल गांधी, क्या आप बंगाल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एआईसीसी का अभिन्न अंग मानते हैं? यदि हां, तो इसे स्पष्ट रूप से समझें। ममता बनर्जी और टीएमसी व्यक्तिगत रूप से आपको स्वीकार्य हो सकते हैं, लेकिन बड़े पैमाने पर बंगाल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नहीं।''
कौस्तव बागची ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ करने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश पर भी निशाना साधा है।
बागची ने पोस्ट में कहा, ''उनकी प्रशंसा करना बंगाल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का घोर अपमान है, जो पिछले 46 वर्षों से विपक्ष में रहने के बावजूद पार्टी के प्रति वफादार रहे हैं।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Jan 2024 10:38 PM IST