क्रिकेट: इस विश्व कप के पीछे हमारी 3-4 वर्षों की मेहनत है रोहित

इस विश्व कप के पीछे हमारी 3-4 वर्षों की मेहनत है रोहित
अपनी कप्तानी में भारत को 17 साल बाद दूसरी बार टी 20 का विश्व चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा ने इस सफलता के पीछे पिछले तीन-चार वर्षों की मेहनत का हाथ बताया है।

बारबाडोस, 30 जून (आईएएनएस। अपनी कप्तानी में भारत को 17 साल बाद दूसरी बार टी 20 का विश्व चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा ने इस सफलता के पीछे पिछले तीन-चार वर्षों की मेहनत का हाथ बताया है।

रोहित ने शनिवार को मैच के बाद कहा, ''तीन चार साल कैसे रहे हैं, इसका वर्णन काफ़ी मुश्किल है। इसके पीछे हमारी तीन चार सालों की मेहनत है। हम इस तरह के मुक़ाबलों में पहले भी हार चुके थे। लेकिन आज हमने यह कर दिखाया कि मुश्किल परिस्थितियों से कैसे निकला जाता है। टूर्नामेंट जीतने के लिए काफ़ी कुछ करना पड़ता है।''

कप्तान ने कहा ,''मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है और ख़ास तौर पर टीम मैनेजमेंट का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने हमें खेलने की छूट दी। सिर्फ़ मैं नहीं बल्कि किसी को विराट के फ़ॉर्म को लेकर संदेह नहीं था। उन्होंने 15-16 वर्षों में इस खेल के लिए बहुत कुछ किया है। विराट आज भी एक छोर पर डटे रहे और अन्य बल्लेबाज़ों ने उनके इर्द गिर्द बल्लेबाज़ी की। बुमराह की तारीफ़ शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। बुमराह के साथ मैंने काफ़ी क्रिकेट खेली है।''

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारतीय खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दल को बुमराह लीड कर रहे हैं। उनके पीछे चहल, शिवम दुबे, जायसवाल, कोहली हैं..।

जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया। बुमराह ने कहा,'' हम इसीलिए खेलते हैं। मैंने ख़ुद को जितना संभव हो चिंतित ना होने देने का प्रयास किया। यह काफ़ी अहम क्षण है। मेरा परिवार यहां है। इससे बेहतरीन क्षण कुछ और नहीं हो सकता। इस पूरे टूर्नामेंट में मैंने गेंद के हिसाब से गेंदबाज़ी करने का प्रयास किया। इस ट्रॉफ़ी को जीतने के लिए हमने कड़ी मेहनत की है। (निर्णायक ओवर पर), गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी और मैं लेंथ पर ही गेंद डालने का प्रयास कर रहा था।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Jun 2024 12:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story