राजनीति: अखिलेश के 'गौशाला में दुर्गंध' बयान पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद बोले- 'गाय हमारी माता है, सबको करना चाहिए सम्मान'

लखनऊ, 28 मार्च (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अवधेश प्रसाद ने गौशाला को लेकर चल रही सियासत पर अपनी बात रखी। उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि गाय का सम्मान सबको करना चाहिए।
अखिलेश ने गौशाला को लेकर विवादित बयान दिया था। फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि गाय हिंदुओं की माता है और उसका सम्मान करना चाहिए।
अवधेश प्रसाद ने कहा, “गाय हमारी माता है। हम उसकी पूजा करते हैं। मैं तो कहीं भी जाता हूं तो गाय को गुड़ खिलाता हूं और उसके पैर छूता हूं। गाय का सम्मान हर किसी को करना चाहिए। गाय हिंदू संस्कृति का अहम हिस्सा है और इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा, “मैं गाय को माता मानता हूं। बाहर निकलता हूं तो उसे कुछ न कुछ खिलाता हूं। यह हमारी आस्था है।”
बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गौशाला को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि भाजपा के लोग दुर्गंध पसंद करते हैं, इसलिए गौशाला बना रहे हैं। हम सुगंध पसंद कर रहे थे, इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। यूपी की योगी सरकार प्रदेश में सांड पकड़ने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा था कि कन्नौज में हमने भाईचारे की खुशबू फैलाई है। दूसरी तरफ भाजपा नफरत की बदबू फैलाती है। मैं कन्नौज के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे भाजपा द्वारा फैलाई गई इस दुर्गंध को दूर करें- कुछ हद तक यह पहले ही साफ हो चुकी है, लेकिन अगले चुनाव में इसे पूरी तरह से हटा दें ताकि कन्नौज का रुका हुआ विकास आगे बढ़ सके।
सपा प्रमुख ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि अगर मैं यह कहूं कि मेरे आदर्श योगी जी हैं, तो हम पगला जाएंगे। जरा सोचिए, मुझे किस तरह के कपड़े पहनने पड़ते। हमारे आदर्श कौन हैं? हमारे आदर्श लोहिया जी हैं। हम डॉ. बीआर अंबेडकर के रास्ते पर चलते हैं। हम नेताजी के दिखाए रास्ते पर चलते हैं। हम समाजवादी विकास और समृद्धि के लिए प्रयास करते हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 March 2025 10:34 AM IST