राजनीति: मतदान करने वाले को ही शिकायत करने का नैतिक हक है अतुल भातखलकर
मुंबई, 20 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान के बीच कांदिवली पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा-महायुति के उम्मीदवार अतुल भातखलकर ने वोट अपील की। उन्होंने कहा उन्होंने विकास और देशभक्ति के लिए वोट किया है इसी तरह अन्य लोग भी मतदान करें।
उन्होंने कहा, “मैंने सुबह सात बजे सबसे पहले मतदान किया। मैं लोगों से यही अपील करूंगा कि वो ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। जिस तरह मैंने विकास और देशभक्ति के लिए मतदान किया है, ठीक उसी तरह से अन्य लोग भी इन्हीं मुद्दों पर मतदान करें।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होंने मतदाताओं की सुविधा के लिए पोलिंग स्टेशन पर कई तरह की व्यवस्था की है। पोलिंग स्टेशन में उन सभी सुविधाओं को तवज्जो दी गई है, जिससे किसी भी मतदाता को कोई असुविधा ना हो।”
उन्होंने कहा, “हम भी मतदान करने के लिए आम लोगों की तरह कतार में खड़े रहे। मैं एक बात कहना चाहूंगा कि हम नेता भी आम लोगों की तरह ही हैं। 100 फीसदी लोगों को मतदान करना चाहिए। जो लोग मतदान करेंगे, उन्हें ही किसी मुद्दे पर शिकायत करने का नैतिक हक होता है। किसी भी लोकतांत्रिक देश में मतदान करना व्यक्ति का पवित्र हक होता है।”
भाजपा ने अतुल भातखलकर को कांदिवली पूर्व विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। उनके समर्थन में कई भाजपा दिग्गजों ने प्रचार किया था। सांसद रविकिशन भी वहां पहुंचे थे और उन्होंने लोगों से भातखलकर के समर्थन में मतदान की अपील की थी।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए बुधवार को वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक संपन्न होगा। मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए दिख रहे हैं। सीएम-डिप्टी सीएम, तमाम सेलिब्रिटी मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला। इस बार चुनाव में महाअघाड़ी और महायुति के बीच मुकाबला है। सत्ताधारी पार्टी महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी शामिल है, वहीं महाअघाड़ी में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Nov 2024 3:51 PM IST