राष्ट्रीय: जौनपुर अनुराग यादव हत्याकांड से जुड़ा वीडियो सामने आया, लोगों ने की आरोपी पर कार्रवाई की मांग

जौनपुर  अनुराग यादव हत्याकांड से जुड़ा वीडियो सामने आया, लोगों ने की आरोपी पर कार्रवाई की मांग
अनुराग यादव हत्याकांड प्रकरण से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आरोपी रमेश अपने हाथों में तमंचा लिए हुए दिखाई दे रहा है।

जौनपुर, 1 नवंबर (आईएएनएस)। अनुराग यादव हत्याकांड प्रकरण से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आरोपी रमेश अपने हाथों में तमंचा लिए हुए दिखाई दे रहा है।

वीडियो में कुछ लोग आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वह किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं है। जब लोगों द्वारा रोके जाने के बाद आरोपी तमंचा नहीं चला पाया, तो उसने तलवार से अनुराग का गला काट दिया।

इस वीडियो को देखकर लोग अपना रोष जाहिर करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, जमीनी विवाद की वजह से अनुराग यादव को मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना के बाद पूरे जौनपुर में हड़कंप मच गया है। कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी जौनपुर, डॉ. दिनेश चंद्र एवं पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डॉ. अजय पाल शर्मा की ने इस घटना के संबंध में बयान जारी किया है।

आईपीएस अजय पाल शर्मा ने कहा ने कहा, “यह जमीनी विवाद से जुड़ा मामला है। डीएम खुद इस मामले को संज्ञान में ले चुके हैं। कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस घटना में संलिप्त आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह जघन्य अपराध है। ऐसे अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच कर रिपोर्ट न्यायिक आयोग को सौंपेंगे, ताकि आगे की रूपरेखा निर्धारित हो सके।”

बता दें कि इस घटना पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

उन्होंने कहा, “मौजूदा सरकार और अपराध में अजीबोगरीब संबंध देखने को मिल रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। अपराध और सरकार साथ साथ चल रहे हैं। इसके अलावा, सरकार जितनी निष्क्रिय होती जा रही है, उतनी ही तेजी से अपराध से जुड़े लोग सक्रिय होते जा रहे हैं।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Nov 2024 10:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story