लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा, हम नहीं चाहते अनिल एंटनी की पार्टी में वापसी
तिरुवल्ला (केरल) 6 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि वे सीडब्ल्यूसी के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी की पार्टी में वापसी नहीं चाहते हैं।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने मन की बात तब बताई, जब राज्यसभा के पूर्व उप सभापति और कांग्रेस नेता पीजे कुरियन ने पार्टी की एक चुनावी रैली में कहा कि अनिल ने पार्टी में अनेक पदाें पर रहने के बाद इसे छोड़ दिया और भाजपा में शामिल हो गए। .
कुरियन ने कहा, “यह अब समय की बात है, जब अनिल भाजपा को छोड़ देंगे और कांग्रेस में लौट आएंगे।”
इस पर कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि वे कांग्रेस पार्टी में अनिल की वापसी नहीं चाहते हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल कांग्रेस को झटका देते हुए अनिल भाजपा में शामिल हो गए थे।
अब भाजपा ने उन्हें पथानामथिट्टा लोकसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है। वह मौजूदा कांग्रेस सांसद एंटो एंटनी से मुकाबला कर रहे हैं। यहां से राज्य के पूर्व वित्त मंत्री और सीपीआई (एम) के दिग्गज थॉमस इसाक भी भाग्य आजमा रहे हैं।
--आईएएनएस
सीबीटी/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 April 2024 2:46 PM IST