फैशन: जयपुर की महारानी गायत्री देवी का किरदार निभाना चाहती हैं अनन्या पांडे
मुंबई, 18 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री अनन्या पांडे पर्दे पर जयपुर की महारानी गायत्री देवी का किरदार निभाना चाहती हैं।
यह पूछे जाने पर कि अगर उन्हें ऑनस्क्रीन किसी फैशन आइकन का किरदार निभाना हो तो वह कौन होंगी? अनन्या ने आईएएनएस से कहा, "मुझे लगता है कि गायत्री देवी।"
दुनिया की सबसे स्टाइलिश शाही महिलाओं में से एक गायत्री देवी भारत की सबसे खूबसूरत महारानी में से एक थीं। बीमारी के कारण 2009 में 90 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।
हिंदी सिनेमा में महज पांच साल में अनन्या ने बड़ी लीग में अपनी जगह बना ली है।
उनके लिए स्टारडम का क्या मतलब है? उन्होंने कहा, "यह सच नहीं है। मैं अभी भी बहुत भूखी हूं और मुझे मीलों दूर जाना है।”
अभिनेत्री ब्यूटी ब्रांड हाउस ऑफ लैक्मे की भी एंबेसडर हैं।
अपने फैशन के बारे में बताते हुए अनन्या ने कहा: “मैं वही कपड़े पहनती हूं जिसमें कंफर्टेबल महसूस करती हूं, इसलिए मैं हर समय सिर्फ अपने पाजामे में रहती हूं।"
जब सुंदरता की बात आती है, तो वह नेचुरल रहना पसंद करती हैं, लेकिन जब बात उनके काम की आती है, तो वह प्रयोग करना पसंद करती हैं।
उन्होंने कहा, "यह सब स्वाभाविक है लेकिन मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली हूं, क्योंकि मुझे बहुत सारे प्रयोग करने का मौका मिलता है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 March 2024 12:32 PM IST