राष्ट्रीय: राहुल गांधी की यात्रा को अनुमति नहीं देकर ममता बनर्जी कांग्रेस को अपमानित कर रही हैं : मालवीय
नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद अब ममता बनर्जी और कांग्रेस के रिश्तों में और तल्खी दिखाई दे रही है। भाजपा ने ममता बनर्जी के राज में पश्चिम बंगाल में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान उन्हें सभा करने की इजाजत नहीं देने पर कटाक्ष किया है।
भाजपा ने कहा है कि ममता बनर्जी सरकार के इस फैसले का उद्देश्य कांग्रेस को अपमानित करना है। लेकिन, कांग्रेस अभी भी ममता बनर्जी से सिर्फ 5 मिनट के लिए यात्रा में शामिल होने की गुहार लगा रही है।
पश्चिम बंगाल भाजपा के सह प्रभारी एवं भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने राहुल गांधी को पश्चिम बंगाल में सभा करने की इजाजत नहीं मिलने पर कटाक्ष करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "राहुल गांधी की यात्रा को अनुमति न देने का ममता बनर्जी का फैसला आई.एन.डी.आई. गठबंधन के ताबूत में आखिरी कील की तरह है। इस फैसले का उद्देश्य कांग्रेस को अपमानित करना है। यह बहाना कि परीक्षा को देखते हुए ऐसा किया गया है, एक दिखावा है। ऐसी कोई बाध्यता नहीं है क्योंकि परीक्षाएं 2 फरवरी से शुरू हो रही हैं और यात्रा को 28 जनवरी को सिलीगुड़ी क्षेत्र में प्रवेश करना था!"
मालवीय ने ममता बनर्जी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधते हुए आगे कहा, "घबराई हुई ममता बनर्जी यह सब इस उम्मीद में कर रही हैं कि वह नतीजों के बाद प्रासंगिक बने रहने के लिए पश्चिम बंगाल की सभी सीटों पर चुनाव लड़ सकें। लेकिन, यह देखना दिलचस्प है कि कांग्रेस 'स्टॉकहोम सिंड्रोम' से पीड़ित है और ममता बनर्जी से सिर्फ 5 मिनट के लिए यात्रा में शामिल होने की अपील करती रहती है।"
--आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Jan 2024 9:44 PM IST