राजनीति: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सौगात, मंत्री अदिति तटकरे ने कहा, महाराष्ट्र सरकार बहनों के खाते में जमा करा रही 3-3 हजार

मुंबई, 7 मार्च (आईएएनएस)। महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' के अवसर पर आज से हम फरवरी और मार्च महीने की तीन हजार रुपये की दोनों किश्तों का भुगतान डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से अपनी बहनों के खातों में करना शुरू कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह कदम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के निर्देशों के अनुसार उठाया गया है, ताकि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हमारी बहनों को यह सम्मान मिल सके।
अदिति तटकरे ने इस दौरान वरिष्ठ भाजपा विधायक सुधीर मुंगतिवार के उस प्रस्ताव का भी समर्थन किया जिसमें उन्होंने महात्मा ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न देने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संदर्भ में सकारात्मक कदम उठाएंगे और इस महान कार्य के लिए उचित सम्मान प्रदान करेंगे। इस कदम से न केवल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और उनके अधिकारों की रक्षा को भी बल मिलेगा।
अदिति तटकरे ने यह भी कहा कि राज्य सरकार महिला कल्याण के लिए लगातार कई योजनाएं लागू कर रही है और उनका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा उनके जीवन स्तर को ऊंचा करना है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के लिए ऐसे कदम उठाना जरूरी है, ताकि वे हर क्षेत्र में समान रूप से आगे बढ़ सकें और समाज में उनके योगदान को सही मान्यता मिले।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 March 2025 2:45 PM IST