लोकसभा चुनाव 2024: 'आप' का आरोप, आतिशी नहीं कर सकी जेल में केजरीवाल से मुलाकात

आप का आरोप, आतिशी नहीं कर सकी जेल में केजरीवाल से मुलाकात
आम आदमी पार्टी (आप) का कहना है कि दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात करना चाहती थी, लेकिन, उनकी मुलाकात कैंसिल कर दी गई।

नई दिल्‍ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) का कहना है कि दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात करना चाहती थी, लेकिन, उनकी मुलाकात कैंसिल कर दी गई।

राज्यसभा सांसद संजय सिंह के मुताबिक आतिशी की मुलाकात रद्द होने पर पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक मुलाकात के लिए जाना चाहते थे, लेकिन, उन्हें भी सीएम केजरीवाल से मिलने की इजाजत नहीं दी गई।

संजय सिंह ने कहा कि जेल में केजरीवाल को मारने की साजिश की जा रही है।

गौरतलब है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात की।

संदीप पाठक को स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ सीएम केजरीवाल से मुलाकात के लिए भेजा गया था। लेकिन, उन्हें मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया गया।

आम आदमी पार्टी का कहना है कि मुलाकात रद्द करने का कोई कारण भी नहीं बताया गया है। संजय सिंह ने जेल प्रशासन व केंद्र सरकार पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि आप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री की मुलाकात नहीं होने दे रहे। आपने मुझे भी मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया। अब संदीप पाठक को भी मुलाकात नहीं करने दिया जा रहा, ऐसा व्यवहार तो अंग्रेजों के राज में भी किसी के साथ नहीं हुआ।

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि यदि इस तरह का व्यवहार जारी रखा गया तो कल को अरविंद केजरीवाल की उनकी पत्नी के साथ भी मुलाकात बंद करवा दी जाएगी।

संजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि डायबिटीज के रोगी अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन देने में भी 23 दिन का लंबा समय लिया गया। जब दिल्ली की जनता, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं, अरविंद केजरीवाल के परिवार, उनकी पत्नी ने इस विषय पर आवाज उठाई। कोर्ट में अपील की तब जाकर 23 दिन बाद अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन दी गई।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुख्यात अपराधियों से भी उसके परिचितों की मुलाकात करवाई जाती है, लेकिन केजरीवाल से मुलाकात करने पर रोका जा रहा है। इन सभी विषयों को लेकर वह भारत के प्रधानमंत्री और दिल्ली के उपराज्यपाल को एक पत्र लिखने जा रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 April 2024 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story