राजनीति: केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं का पटना में हल्ला बोल

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं का पटना में हल्ला बोल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और जेल में उनके बिगड़ते स्वास्थ्य पर पटना में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और जेल में उनके बिगड़ते स्वास्थ्य पर पटना में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर हाथों में बैनर पोस्टर लेकर अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान आप नेता विनोद कुमार सिन्हा ने आईएएनएस से कहा, “केजरीवाल निर्दोष हैं, उनको ईडी और सीबीआई के जाल में फंसा कर बीजेपी ने बंद किया है। जमानत मिलने के बावजूद बिना कोई सुबूत दिए उन्हे छोड़ा नहीं गया”।

आप प्रदेश कोषाध्यक्ष रीना श्रीवास्तव कहती हैं, “आज हम बीजेपी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे। हम तानाशाही के खिलाफ लड़ेंगे। हमारे मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पांच बार शुगर लेवल 50 से नीचे आ चुका है। इससे वह कोमा में जा सकते हैं, उनकी मौत तक हो सकती है। हम यह तानाशाही नहीं चलने देंगे”।

बता दें, केजरीवाल की गिरफ्तारी के दौरान तबीयत बिगड़ने के विरोध में इंडिया ब्लॉक के नेता मंगलवार को जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन की रणनीति पहले ही तैयार कर ली गई थी। राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा था कि 3 जून से लेकर 7 जुलाई तक जेल में अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 34 बार 50 के नीचे गया है। यह बेहद चिंताजनक है। उनकी बिगड़ती तबीयत को लेकर लाखों-करोड़ों लोग परेशान हैं लेकिन बीजेपी और एलजी इस बात को नहीं समझ रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 July 2024 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story