दुर्घटना: तेलंगाना में फोन पर बात करते हुए सड़क पार कर रहा था शख्स, कार से टक्कर में हुई मौत

तेलंगाना में फोन पर बात करते हुए सड़क पार कर रहा था शख्स, कार से टक्कर में हुई मौत
तेलंगाना के यमनमपेट में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां सड़क पार कर रहे व्यक्ति को कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। ये घटना इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

हैदराबाद, 15 जुलाई (आईएएनएस)। तेलंगाना के यमनमपेट में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां सड़क पार कर रहे व्यक्ति को कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। ये घटना इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

दरअसल, घटना 14 जुलाई की है। बताया जा रहा है कि 38 वर्षीय बोड्डू गिरी बाबू नाम का व्यक्ति घाटकेसर की ओर जाने के लिए नेशनल हाईवे-163 को पैदल पार कर रहा था। सड़क पार करते समय वह किसी से फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार ने उसको टक्कर मार दी। इसके बाद वह वहीं सड़क पर जा गिरा। हालांकि, कार सवार शख्स रूका नहीं और घटनास्थल से फरार हो गया।

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि करीब चार बजकर सात मिनट के पास एक लाल गाड़ी ने शख्स को टक्कर मारी। हालांकि, वह अपनी गाड़ी को धीमा करता है, लेकिन जब लोग मौके पर पहुंचते हैं तो वह कार लेकर फरार हो जाता है।

वहीं, घटना की जानकारी परिवार को मिलने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि घाटकेसर से उप्पल की ओर जा रही एक कार की स्पीड काफी अधिक थी और वह लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। तभी उसने टक्कर मारी, जिसमें व्यक्ति घायल हो गया।

शिकायत में कहा गया कि गाड़ी से टक्कर लगने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और लाल रंग की कार की तलाश की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 July 2024 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story