अपराध: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड से आ रही कार ने स्कूटी सवार मां-बेटे को मारी टक्कर, हुई मौत
गाजियाबाद, 22 जुलाई (आईएएनएस)। गाजियाबाद में रविवार की रात दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा में जा रही एक ऑल्टो कार ने स्कूटी सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
पूरी घटना एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
गाजियाबाद में वेव सिटी थाना इलाके की एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि 21 जुलाई की रात 8 बजे के आसपास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड से आ रही एक ऑल्टो कार ने स्कूटी सवार दिल्ली के मधु विहार में रहने वाले यश गौतम और उनकी माता को टक्कर मार दी।
दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर देर रात डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद के विजय नगर के रहने वाले ऑल्टो कार के ड्राइवर देवव्रत को गिरफ्तार कर लिया।
इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी।
बता दें कि गाजियाबाद पुलिस लगातार रॉन्ग साइड ड्राइविंग को लेकर अभियान चला रही है। इसके बावजूद लोग लापरवाही से गाड़ी ड्राइव करते दिख जाते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 July 2024 6:50 PM IST